---Advertisement---

बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार; 17 लाख की शराब जब्त

On: November 2, 2025 7:50 PM
---Advertisement---

बोकारो: जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय नकली विदेशी शराब निर्माण गिरोह का भंडाफोड़ किया है। झारखंड एटीएस, बिहार मद्य निषेध इकाई और चिरा चास थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने यह छापेमारी नंदुआ स्थित एक मकान पर की, जहां करकट से बने घर में बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब तैयार की जा रही थी।

एसडीपीओ पी.के. सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 11 आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में 17 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब, 1563 लीटर तैयार शराब, 360 लीटर स्प्रिट, दो पैकिंग मशीनें, 10 चार पहिया वाहन, 3 दो पहिया वाहन, 9 मोबाइल जब्त किए गए हैं। इनमें ऑडी, वरना, सफारी, स्कॉर्पियो और फोर्ड एंडेवर जैसी गाड़ियां शामिल हैं, जिनका उपयोग शराब की सप्लाई में किया जाता था।

कैसे बनाते थे नकली विदेशी शराब?

जांच में पता चला है कि गिरोह सस्ते स्प्रिट में फ्लेवर और रंग मिलाकर नकली विदेशी ब्रांड तैयार करता था। इसके बाद इन्हें बोतलों में पैक कर अलग-अलग ब्रांड के लेबल लगाए जाते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से शराब निर्माण के उपकरण, खाली बोतलें, कैप, स्टिकर और पैकिंग सामग्री भी मिली है।

बिहार तक फैला नेटवर्क

पुलिस के अनुसार यह गिरोह झारखंड के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में सप्लाई करता था, जहां शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद यह नेटवर्क बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब पहुंचा रहा था।

गिरफ्तार आरोपी

पकड़े गए आरोपियों में सौरभ कुमार सिंह, शिवजी गुप्ता, गणेश गोराई, रितेश कुमार सिंह, उत्तम गोराई, संजीव कुमार, रोहित कुमार, बजरंग स्वर्णकार, विकास कुमार, सन्नी कुमार और चंदन कुमार सिंह शामिल हैं।

मुख्य सरगना फरार

इस पूरे रैकेट का मुख्य आरोपी गोपाल सिंह बताया जा रहा है, जो छापेमारी के दौरान फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सरगना भी गिरफ्त में होगा और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है।

पुलिस इस कार्रवाई को हाल के वर्षों की सबसे बड़ी सफलता मान रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन के बाद नकली विदेशी शराब के एक बड़े तस्करी मॉड्यूल को ध्वस्त किया ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now