अवैध बालू उठाव,वर्चस्व की लड़ाई, उग्रवादियों ने कई वाहन फूंके,SSP चंदन सिन्हा ने थानेदार,सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड
रांची : अवैध बालू उठाव को लेकर वर्चस्व की लड़ाई और कथित रूप से जेजेएमपी के हथियारबंद उग्रवादियों के द्वारा आधा दर्जन वाहनों को फूंक देने के मामले में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सख्त एक्शन लेते हुए बुढ़मू थाना प्रभारी राम जी और सब इंस्पेक्टर संतोष यादव को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि मंगलवार की देर रात बुढ़मू में छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट पर हथियारबंद लोगों ने छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बालू ढुलाई में लगे चार टर्बो, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन में आगजनी की गई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार देर रात दर्जनों वाहन छापर घाट पर बालू की अवैध निकासी कर उसे ट्रकोंहाइवा में भर रहे थे। इस दौरान छह बाइकों से हथियारबंद लोग पहुंचे। उन्होंने मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद टर्बो ट्रैक्टर और जेसीबी फूंक डाली।
चर्चा है कि जेजेएमपी कमांडर राहुल तुरी उर्फ़ अलोक जी ने वाहनों को आग के हवाले किया है। इनका मकसद डर का माहौल पैदा कर बालू कारोबारियों से लेवी वसूलना है।अवैध तरीके से बालू उठाने का कारोबार चलता है। अवैध निकासी और उठाव से होने वाली कमाई में रंगदारी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने जेसीबी सहित पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
इन गिरोह को अवैध उगाही की राशि जाती है। मंगलवार की देर रात दर्जनों वाहन छापर घाट पर बालू की अवैध निकासी कर उसे ट्रकों और हाइवा में भर रहे थे।तभी आधा दर्जन बाइक पर हथियारबंद लोग आए। उन्होंने काम कर रहे मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद जेसीबी, हाइवा और तीन टर्बो को आग के हवाले कर दिया।
- Advertisement -