---Advertisement---

अवैध निकासी: सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी कर 4 हजार की निकासी का आरोप

On: August 17, 2024 10:08 AM
---Advertisement---

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोचेया निवासी रंजनी कुमारी पिता सर्वजीत मेहता ने सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी कर 4 हजार रुपए अवैध तरीके से निकालने का आरोप लगाया है।


इसे लेकर पीड़िता ने लिखित आवेदन थाने में देखकर कार्रवाई करने एवं पैसा वापसी करने की मांग की है। रंजनी कुमारी ने आवेदन में दर्शाया है कि खाता नंबर 84019572199 से 11 दिसंबर 2023 को सीएसपी संचालक सुचिता देवी पति अनिल पाल के यहां मेरे द्वारा 5 हजार रुपए की निकासी की गई, लेकिन मेरे खाते से 9 हजार रुपए की निकासी कर ली गई।

पीड़िता ने लिखित आवेदन में दर्शाया है कि जब मुझे यह पता चला तो मैं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बिशुनपुरा शाखा प्रबंधक को आवेदन दिया जहां पर मुझे पता चला जो मेरे खाता से निकासी किया गया है उसका लोकेशन संदीप कुमार लोकेशन भवनाथपुर का आईडी पाया गया, जबकि हम कभी भी भवनाथपुर पैसा निकासी करने नहीं गए हैं। यह धोखाधड़ी सुचिता देवी ने की है तथा उन्होंने सुचिता देवी पति अनिल पाल पर दूसरा आईडी रखकर अवैध निकासी का आरोप लगाया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now