बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोचेया निवासी रंजनी कुमारी पिता सर्वजीत मेहता ने सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी कर 4 हजार रुपए अवैध तरीके से निकालने का आरोप लगाया है।
इसे लेकर पीड़िता ने लिखित आवेदन थाने में देखकर कार्रवाई करने एवं पैसा वापसी करने की मांग की है। रंजनी कुमारी ने आवेदन में दर्शाया है कि खाता नंबर 84019572199 से 11 दिसंबर 2023 को सीएसपी संचालक सुचिता देवी पति अनिल पाल के यहां मेरे द्वारा 5 हजार रुपए की निकासी की गई, लेकिन मेरे खाते से 9 हजार रुपए की निकासी कर ली गई।
पीड़िता ने लिखित आवेदन में दर्शाया है कि जब मुझे यह पता चला तो मैं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बिशुनपुरा शाखा प्रबंधक को आवेदन दिया जहां पर मुझे पता चला जो मेरे खाता से निकासी किया गया है उसका लोकेशन संदीप कुमार लोकेशन भवनाथपुर का आईडी पाया गया, जबकि हम कभी भी भवनाथपुर पैसा निकासी करने नहीं गए हैं। यह धोखाधड़ी सुचिता देवी ने की है तथा उन्होंने सुचिता देवी पति अनिल पाल पर दूसरा आईडी रखकर अवैध निकासी का आरोप लगाया है।