---Advertisement---

श्री बंशीधर मंदिर में श्री कृष्ण की प्रतिमा का हुआ विसर्जन, निकाली गई झांकी,खूब झूमे श्रद्धालु

On: August 28, 2024 7:02 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को शाम में श्री कृष्ण की मूर्ति को धूमधाम भक्तिभाव से विसर्जन किया गया। इस दौरान श्री बंशीधर मंदिर में बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा व झांकी निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण को रथ पर विराजमान कर क्षेत्र में भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा श्री बंशीधर मंदिर परिसर से निकला। जो चचेरिया, मुख्य सड़क से बस स्टैंड, हेन्हो मोड़ होते हुए धमनी स्थित बाकी नदी तक जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण के वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चना व आरती उतारा गया। उसके बाद भगवान को पूरे भक्तिभाव के साथ विदाई दी गई। इससे पूर्व झांकी के कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के रूप बने थे। वही नृत्य कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण के गीत पर नृत्य कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया।

जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने नाचते झूमते हुए खूब अबीर गुलाल उड़ाए। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, मानवेंद्र प्रताप देव, धीरेंद्र चौबे, प्रतिष्ठित व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी,कुमार कनिष्क, अमरनाथ पांडेय, मुक्तेश्वर पांडेय, मनीष जायसवाल,मनदीप कमलापुरी, मिक्की जायसवाल, राकेश विश्वकर्मा, गोपाल कमलापुरी,अनिल कमलापुरी, तस्लीम ख़ान, पप्पू जायसवाल, सुरेश विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु भक्तगण शामिल थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिम्स में भर्ती