बिहार :- राज्य में आए दिनों सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती है जिसकी चपेट में आने से कई लोग अपनी जान गंवा बैठते है. एक ऐसी ही दर्दनाक घटना बिहार से सामने आई है. जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की जान चली गई है।
7 की मौत, 5 की हालत गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी 30 अगस्त की सुबह एक स्कॉर्पियो राजधनी रांची से कैमूर जा रही थी. इसी बीच हाइवे पर खड़ी एक कंटेनर से उसकी जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे की चपेट में आकर 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वही 5 अन्य लोग घायल हो गए है जिनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक, घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
दरअसल यह घटना बिहार के सासाराम जिले के शिवसागर थाना इलाके के पखनारी पेट्रोल पंप के पास एनएच-2 पर हुई है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों में कुल 12 लोग सवार थे. जिसमें से 7 लोगों की मौत हादसे के समय मौके पर ही हो गई।