बालूमाथ: चमरेंगा में पागल हाथी ने किया घर ध्वस्त, लाखों का हुआ नुकसान, मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं जिला परिषद् सदस्या
लातेहार /बालूमाथ:- प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के चमरेगा ग्राम के राजकुमार कच्छप पिता कंदन उरांव बिजेंद्र उरांव पिता कंदन उरांव फूलदेव उरांव पिता सहजू उरांव संदीप उरांव सनिचर उरांव घर को बुरी तरह से एक पागल हाथी ने तबाही मचाते हुए बुरी तरह से सब तोड़ दिया और सारा अनाज खा गए। जिस से पीड़ित को लाखो का नुकसान हो गया पीड़ित परिवार ने वन विभाग को अपने नुकसान दिखाते हुए कहा की इस खराब मौसम में कहा अपना सर छुपाने एवं खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।
घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा एवं जिला परिषद् सदस्या प्रियंका कुमारी घटना स्थल पर पहुंच के नुकसान का जायजा लिया लेकर पीड़ित परिवार का हाल देख उनके परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिय। लक्ष्मण कुशवाहा के द्वारा वन विभाग एवं सरकार से मांग करते हुए कहा की पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द पक्का मकान एवम खाद्य पदार्थ जल्द मुहाया कराया जाए ताकि गरीब परिवार अपना गुजारा कर सके।
- Advertisement -