भवनाथपुर में शिक्षक शेख तौहीद ने प्रार्थना में बच्चो को सरस्वती वंदना से रोकने जाने से बवाल, शिक्षक पर अल्ला हू अकबर, नारे तकबीर के नारे लगाने का आरोप
भवनाथपुर (गढ़वा):- प्रखंड के मकरी पंचायत के धंगरडीहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित सहायक शिक्षक शेख तौहीद द्वारा बुधवार को सुबह विद्यालय में प्रार्थना के दौरान बच्चो को सरस्वती वंदना करने से रोकने तथा साउंड सिस्टम तोड़े जाने से मामला सांप्रदायिक रंग ले लिया।
- Advertisement -