संवाददाता अमित दत्ता
बुंडू: झारखंड मुक्ति मोर्चा के मांझी टोली बुंडू कार्यालय में मंगलवार की संध्या बालू गाड़ी चालक संघ के सैकड़ों सदस्यों ने विकास कुमार मुंडा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए झामूमो की सदस्यता ग्रहण की। बालू गाड़ी चालक संघ के प्रतिनिधियों ने मांग की

कि बालू का तकनीकी रूप से टेंडर नियमित किया जाए और बालू गाड़ियों के संचालन को सुचारू बनाया जाए। इससे न केवल बालू गाड़ी चालक संघ से जुड़े सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी सुरक्षित होगी, बल्कि आम जनता को उचित दर पर बालू की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।
