---Advertisement---

करोड़ों की ठगी के मामले में अंतर प्रांतीय ठग चंद्रभूषण को पत्नी संग फिल्मी स्टाइल में साकची पुलिस ने राजधानी ट्रेन में दबोचा

On: September 9, 2025 10:53 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:शहर के 10 हजार निवेशकों का 150 करोड़ रुपये समेत रांची, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न शहरों के निवेशकों को तकरीबन 6 000 हजार करोड रुपए का कथित रूप से चूना लगाने वाले अंतर प्रांतीय ठग चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका को गुप्त सूचना के आधार पर साकची पुलिस की टीम ने कोडरमा स्टेशन पर नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से धर दबोचा।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को जब उनके नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने की सूचना मिली उसके बाद सड़क मार्ग से साकची पुलिस कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंच गए और उनके पहुंचते-पहुंचते ट्रेन खुलने लगी तो पुलिस किसी तरह ट्रेन में चढ़ गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि करोड़ों के ठगी के मामले में मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका सिंह बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों ट्रेन के कोच संख्या एच एक में सफर कर रहे थे।

दोनों को गिरफ्तार करने की कड़ी में साकची के थानेदार आनंद कुमार मिश्रा की कार कोड़रमा स्टेशन के पास ही छूट गई।उनकी गिरफ्तारी के बाद प्रभारी ने रेल थाना की पुलिस से संपर्क किया। जानकारी दी कि आरोपितों को लेकर गोमो स्टेशन पर उतरना है इसके बाद गोमा रेल थाना प्रभारी शाहजहां खां दल-बल के साथ स्टेशन पर पहुंचे।

आरोपितों समेत पुलिस टीम को स्टेशन पर उतार लिया। वहां कुछ समय रुकने के बाद साकची थाना प्रभारी आरोपितों को कार से लेकर जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए। दंपति समेत कई के विरुद्ध साकची थाना में 22 अप्रैल 2022 को करोड़ो की ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज है।

मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किए गए धोखाधड़ी के खिलाफ स्थानीय शहरवासियों ने एक टीम का गठन किया था। जिसके द्वारा कंपनी के दोनों निदेशकों द्वारा ठगी कर करोड़ों रुपये लेकर भाग जाने का मामला दर्ज कराया था।

गाजियाबाद कीमैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करने वाले शहर के उन 10 हजार लोगों के लिए, जिन्होंने 15 प्रतिशत बेहतर रिटर्न की लालच में निवेश किया।

मात्र जमशेदपुर शहर से ही लगभग 150 करोड़ रुपये डूबे। जबकि देश भर में लगभग एक लाख से अधिक निवेशकों के 6000 करोड़ से अधिक राशि डूब गई।मैक्सीजन कंपनी बताती थी कि वो शेयर मार्केट से लेकर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करती है और मुनाफा कमाकर निवेशकों में बांटती है।

डिजिटल इंडिया व पेपरलेस का हवाला देकर निवेशकों को कंपनी ने किसी तरह के सर्टिफिकेट के बजाए इनवाइस भेजे। कंपनी के वेबसाइट के अनुसार चंद्रभूषण सिंह एमडी और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह निदेशक के पद पर हैं, जो निवेशकों से मिलने कई बार शहर आ चुके हैं।

चार अक्टूबर 2021 को बिष्टुपुर स्थित माइकल जान सभागार में इनके कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता चंकी पांडे के साथ चंद्रभूषण भी आए थे।

चंद्रभूषण अंतिम बार 14 फरवरी को 2022 को शहर आकर निवेशकों से मिले थे। ठगी के शिकार निवेशकों ने जमशेदपुर के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन से मिलकर चंद्रभूषण सिंह का पासपोर्ट रद करने की मांग की थी, ताकि वह विदेश नहीं भाग सके।

ऐसे हुआ करोड़ों का वाला न्यारा

बेहतर रिटर्न की लालच में उदय चंद्रवंशी ने अपना म्युचुअल फंड तोड़कर कंपनी में कुल 29 लाख रुपये निवेश किए। 35 कस्टमर बनाए। शुरू में कंपनी से नियमित रिटर्न मिलता रहा, लेकिन जनवरी से केवाईसी अपडेट के नाम पर पैसे आने बंद हो गए।

कई बार एमडी से कंपनी का बिजनेस प्लान, जीएसटी डिडक्शन रिकार्ड व बिजनेस माड्यूल बताने की अपील लोग करते रहे, लेकिन एमडी हर बार नए-नए बहाने बनाकर टालते जा रहे थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now