सिल्ली : झामुमो सिल्ली के नवनिर्वाचित विधायक अमित कुमार महतो ने आज अनगड़ा जोन्हा ओर सिल्ली प्रखंड में विजय जुलुश निकला | सिल्ली विधानसभा से दूसरी बार जीतने के लिए लोगों का आभार जताया। विजय जुलुश अनगड़ा से जोन्हा बिरसा चौक, स्कूल मोड़,जोन्हा बाजारटाड़, बरवादाग, बुढ़ाम होते हुए सिल्ली पहुंची | साथ में सिल्ली के पूर्व विधायक सीमा महतो भी विजय जुलुश में शामिल हुई जहां पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया | अपने संबोधन में अमित महतो ने कहा यह जीत सिल्ली की जनता की जीत है हमारी मां बहनों हमारे सिल्ली के युवाओ की जीत है इस जीत में किसी ने निर्णायक भूमिका निभाई है जिसके बदौलत यह संभव हुआ है वह है बड़े भाई हेमंत सोरेन। जिस तरह से सिल्ली वासी का आशा हमारे ऊपर है उस आशा पर हम खरा उतरने का काम करेंगे |
