ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली : झामुमो सिल्ली के नवनिर्वाचित विधायक अमित कुमार महतो ने आज अनगड़ा जोन्हा ओर सिल्ली प्रखंड में विजय जुलुश निकला | सिल्ली विधानसभा से दूसरी बार जीतने के लिए लोगों का आभार जताया। विजय जुलुश अनगड़ा से जोन्हा बिरसा चौक, स्कूल मोड़,जोन्हा बाजारटाड़, बरवादाग, बुढ़ाम होते हुए सिल्ली पहुंची | साथ में सिल्ली के पूर्व विधायक सीमा महतो भी विजय जुलुश में शामिल हुई जहां पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया | अपने संबोधन में अमित महतो ने कहा यह जीत सिल्ली की जनता की जीत है हमारी मां बहनों हमारे सिल्ली के युवाओ की जीत है इस जीत में किसी ने निर्णायक भूमिका निभाई है जिसके बदौलत यह संभव हुआ है वह है बड़े भाई हेमंत सोरेन। जिस तरह से सिल्ली वासी का आशा हमारे ऊपर है उस आशा पर हम खरा उतरने का काम करेंगे |

सिल्ली विधानसभा में थाना हो या ब्लॉक आंचल हो प्रशासन हो या सरकारी पदाधिकारी हो हम खुली चुनौती देते हैं सिल्ली विधानसभा के जनता के साथ गलत करोगे तो बर्दाश्त नहीं होगा पहले आप क्या किए नहीं किए उनसे हम लोगों को कोई मतलब नहीं अगर अब गलत करोगे तो बख्शे नहीं जाओगे |पूर्व विधायक सीमा महतो ने अपने संबोधन मै कहा यह जीत सिल्ली विधानसभा की जीत है एक-एक युवा बुजुर्ग समर्थन का जीत है आगे बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं सब मिलकर यह जिम्मेदारी को पूरा करेंगे |इस मौके पर सिल्ली पूर्वी जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी, सिल्ली झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राधिका महतो, सिल्ली कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक चंद महतो, अभय कुमार, नौशाद आलम ,अशरफ अली ,संतोष महली ,अखिलेश कुमार, मोहम्मद इमाम, शुभम सोनार, रजिया खातून ,अनवरी बेगम, जोबा सेन, देवाशीष दत्ता समेत बहुत सारे सक्रिय कार्य कर्ता उपस्थित थे |