श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :- नगर उंटारी प्रखंड अंतर्गत चितविश्राम पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता,बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, मुखिया सनिधा सोनी,बीडीसी मृदुला द्विवेदी,सरकार के प्रतिनिधि पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडेय,अमर पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में 1093 आवेदन आए जिसमें 197 आवेदन का निष्पादन किया गया तथा 896 आवेदन लंबित है। अबुआ आवास योजना 795,15वें वित से 1,मनरेगा के तहत नए कार्य 4,मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड 55,राशन कार्ड नया व संशोधन 35,सर्वजन पेंशन योजना 112,किसान क्रेडिट कार्ड योजना 9, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 12,पेयजल 4,श्रमधन पोर्टल नया पंजीकरण 16,फसल बीमा 17, कल्याण विभाग 3 तथा स्वास्थ्य जांच 30आवेदन आए।जिसमें मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड निष्पादन 55,सर्वजन पेंशन योजना 112 तथा स्वास्थ्य जांच 30 का निष्पादन का किया गया है।
इस कार्यक्रम में सभी विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था। इस मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे व अन्य ने शिविर में आये लोगों से सरकारी योजना का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से वंचित रहने वाले लोग अपने-अपने जरूरत के हिसाब से सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज समन्वयक कौशल कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्ट राम,प्रभारी पंचायत सचिव विकास कुमार,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञान चंद्र केशरी,प्रखंड समन्वयक रामकिशुन राम,ग्राम सेविका उषा देवी,लालती देवी, लघु कुटीर उद्योग समन्वयक सुमित कुमार,लिपिक मनोज कुमार ,वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।