---Advertisement---

गढ़वा में 1 लाख 35 हजार किसान मिले फर्जी, इनको दिए गए 400 करोड़ से ज्यादा पैसे

On: April 26, 2025 3:11 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है। जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों रुपए की फर्जी निकासी हुई थी। जब जांच हुई तो पता चला कि एक लाख पैंतीस हजार फर्जी किसान इस योजना का लाभ ले रहे थे। प्रशासन की नींद खुली तो उनके द्वारा इन सभी फर्जी किसानों का नाम काटकर अपनी औपचारिकता पूरी कर ली।

दरअसल, पीएम मोदी ने साल 2019 में खासतौर पर किसानों के हित में पीएम किसान योजना को जारी किया था। इस योजना के तहत हर 4 महीने पर दो दो हजार रुपये दिए जाते हैं, जिन्हें सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है, यानी प्रत्येक वर्ष 6000 रुपए प्रत्येक किसानों के खाते में दिए जाते हैं‌। अब इसका हिसाब लगाया जाए तो एक लाख पैंतीस हजार फर्जी किसान इस लाभ को ले रहे थे, जो लगभग चार सौ करोड़ के आसपास होते हैं।

इस मामले पर स्थानीय बीजेपी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि यहां पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है। दूसरे राज्य के लोग फर्जी तरीके से गढ़वा मे रजिस्ट्रेशन कराकर करोड़ों रुपए का हेराफेरी किए है। जब इस बात को जिला प्रशासन तक पहुंचाया गया तो आनन फानन में यहां के किसानों का नाम काटकर हटा दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now