---Advertisement---

गढ़वा में कांग्रेस कमेटी ने मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

On: January 30, 2025 11:52 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को भवनाथपुर मोड़ स्थित अनुमंडल कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। सभी ने महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने और समाज में शांति व सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओबेदुल्ला हक अंसारी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने सत्य, अहिंसा और स्वराज के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई, जिसका महत्व कभी कम नहीं होगा।

जिला महासचिव ओम प्रकाश चौबे ने कहा कि महात्मा गांधी का योगदान स्वतंत्रता संग्राम में अविस्मरणीय है। उन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से ब्रिटिश हुकूमत को झुकने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में जिला सचिव मानिक राम, अनुमंडल अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद, आशीष जायसवाल, खालिद अंसारी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now