---Advertisement---

गढ़वा: पारिवारिक विवाद में महिला ने कीटनाशक खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, रेफर

On: January 2, 2026 9:39 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला गांव में गुरुवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की पहचान तारा देवी (26 वर्ष), पति सुनील यादव के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पति द्वारा डांट-फटकार लगाए जाने से आहत होकर तारा देवी ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में
परिजनों द्वारा तत्काल तारा देवी को अनुमंडलीय अस्पताल श्री बंशीधर नगर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, महिला की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now