---Advertisement---

गायत्री शक्तिपीठ में महानवमी पर आस्था का महासंगम, पूर्णाहुति, कन्या पूजन और भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

On: April 7, 2025 11:23 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– चैत्र नवरात्र के नवें दिन रविवार को महानवमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति के रंग में सराबोर रहा। श्री बंशीधर नगर स्थित जंगीपुर गायत्री शक्तिपीठ में नौ देवियों की आराधना, वैदिक मंत्रोच्चार से पूर्णाहुति, कन्या पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति के बीच किया गया।

सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु गायत्री शक्तिपीठ पहुंचे और देवी की विशेष आराधना तथा हवन पूजन में भाग लिया। गायत्री परिवार के प्रमुख अजीत चौबे एवं ललशु राम के सान्निध्य में वैदिक विधि-विधान से आयोजन संपन्न हुआ।

भावपूर्ण भक्ति में बंधा वातावरण

कार्यक्रम के दौरान ललशु राम द्वारा प्रस्तुत गायत्री गीतों ने पूरे माहौल को दिव्यता से भर दिया। श्रद्धालुओं ने सुख-शांति, समृद्धि और विश्व कल्याण की कामना के साथ हवन में आहुतियां दीं। इसके उपरांत महाआरती के साथ पूजा कार्यक्रम का समापन हुआ और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया।

कन्या पूजन में झलकी भारतीय संस्कृति की गरिमा

मंदिर परिसर में 24 कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनका विधिवत श्रृंगार किया गया और पांव पूजन के साथ कन्या भोज कराया गया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को कृतार्थ महसूस किया।

भक्तों ने महाप्रसाद पाकर पाया पुण्य लाभ
पूर्णाहुति के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप देव, नपं के पूर्व उपाध्यक्ष लता देवी, अजीत चौबे, जोखू प्रसाद, अनिल लाल अग्रवाल, डॉ. सतीश कुमार, रामप्रसाद कमलापुरी, अमर जायसवाल, सुरेश विश्वकर्मा, जोखू प्रसाद गुप्ता, शुभम जायसवाल, आदित्य जायसवाल, विजय जायसवाल, प्रदीप शर्मा, अशोक प्रसाद, अखौरी प्रसाद ज्योतीम, मीना देवी, अनीता देवी, इंद्रावती देवी, लालो देवी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत