---Advertisement---

हापुड़ में झारखंड की युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या, लाश सूटकेस में भरकर खेत में फेंका; आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

On: December 15, 2025 4:24 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में झारखंड की एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती का कंकाल गन्ने के खेत में पड़े एक सूटकेस से बरामद हुआ था। पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल हापुड़ निवासी एक दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने और शिकायत के डर से हत्या करने की बात कबूल की है।

एक दिसंबर को मिला था सूटकेस

हापुड़ पुलिस के अनुसार, मामला पहली बार एक दिसंबर को सामने आया, जब पिलखुवा थाना क्षेत्र में एनएच-9 पर रामा अस्पताल के सामने स्थित गन्ने के खेत में एक संदिग्ध सूटकेस मिला। सूटकेस खोलने पर उसके अंदर एक युवती का कंकाल पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की।

पहचान के लिए दिल्ली तक चली जांच

कंकाल की पहचान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई। युवती की शिनाख्त सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली तक जांच का दायरा बढ़ाया गया। विवेक विहार थाना क्षेत्र में पहचान से जुड़े पोस्टर लगाए गए। इसी दौरान पुलिस को एक अहम सुराग मिला, जिसने पूरे मामले की गुत्थी सुलझा दी।

सिमडेगा की युवती बनी केस की कड़ी

दिल्ली के सविता विहार क्षेत्र में एक कारोबारी के घर घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही सिमडेगा की ही एक अन्य युवती ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी। उसने बताया कि उसने एक युवती की हत्या होते देखी थी और डर के कारण लंबे समय तक चुप रही। युवती ने सूटकेस में मिली मृतका की पहचान झारखंड के सिमडेगा जिले के ठेठाईगर थाना क्षेत्र के कुडपानी गांव की रहने वाली युवती सोनिया के रूप में की।

दंपती तक ऐसे पहुंची पुलिस

इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने झारखंड और यूपी के बीच कड़ियों को जोड़ते हुए हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र के गांव डूहरी कट तक जांच पहुंचाई। इसके बाद पुलिस ने अंकित कुमार और उसकी पत्नी कलिस्ता उर्फ काली को गिरफ्तार किया। कलिस्ता मूल रूप से झारखंड के ठेठाईगर की रहने वाली है।

काम दिलाने के बहाने लाते थे गरीब युवतियां

पूछताछ में दंपती ने कबूल किया कि वे झारखंड की गरीब युवतियों को घरेलू सहायिका के रूप में काम दिलाने का झांसा देकर यूपी और दिल्ली लाते थे। इसी बहाने मृतका को भी हापुड़ लाया गया था।

दुष्कर्म, वीडियो और फिर हत्या

आरोपी अंकित कुमार ने स्वीकार किया कि उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। जब युवती ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो डर के कारण दोनों ने मिलकर डंडे से पीट-पीटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरकर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया।

सबूत बरामद, जांच जारी

पुलिस ने आरोपित दंपती के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा, तीन मोबाइल फोन और अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए हैं। मोबाइल फोन में आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह भी जांच की जा रही है कि दंपती ने इससे पहले भी किसी अन्य युवती को शिकार बनाया था या नहीं।

मानवता को शर्मसार करने वाला अपराध

यह मामला न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि गरीब और आदिवासी इलाकों की युवतियों को नौकरी के नाम पर बहला-फुसलाकर शोषण किए जाने की गंभीर सच्चाई भी उजागर करता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now