---Advertisement---

हजारीबाग में बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने ठेकेदार पर लगाया आरोप

On: April 7, 2025 4:07 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के पदमा थाना क्षेत्र में रामनवमी की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बिहार के लखीसराय निवासी 31 वर्षीय मजदूर प्रवीण कुमार कसेरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव आज सुबह चंपीडीह नहर के पास से पुलिस ने बरामद किया।

प्रवीण पिछले सात साल से रोमी में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता था। वह बिहार लखीसराय का रहने वाला था। मृतक की पत्नी ने स्थानीय ठेकेदार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि उसके पति नवमी मेला देखने गए थे। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी। उनका कहना है कि प्रवीण और ठेकेदार के बीच काफी समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। जब भी प्रवीण बकाया मजदूरी मांगने जाता, तो रवि मेहता गाली-गलौज कर उसे भगा देता था और घर आकर भी धमकी देता था। पत्नी को शक है कि इन्हीं विवादों के चलते ठेकेदार ने ही साजिश रचकर हत्या करवाई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पदमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि यह मामला साफ तौर पर हत्या का है और गोली मारकर की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन कर दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now