ख़बर को शेयर करें।

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ का आज नौवां दिन है। बीती रात लगातार धमाकों और गोलीबारी के बीच सेना के दो जवान शहीद हुए, जबकि दो अन्य घायल हैं। अब तक एक आतंकी का शव मिला है। कुल मिलाकर मुठभेड़ में दो जवान शहीद और दस घायल हो चुके हैं। घायलों को 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है। चिनार कोर ने इसकी पुष्टि की है। घने जंगल और गुफानुमा ठिकानों का फायदा उठाकर आतंकी अब भी छिपे हैं। यह पिछले कई दशकों का सबसे लंबा चला आतंक विरोधी अभियान बन गया है।

कुलगाम के ऑपरेशन अखल में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह को चिनार कोर ने एक्स पर श्रद्धांजलि दी, उनके साहस व समर्पण को प्रेरणास्रोत बताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।


गौरतलब है कि जिस दुर्गम इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। वहां घना जंगल, प्राकृतिक गुफाएं, पहाड़, चरागाहें और खानाबदोश समुदाय के डेरे भी हैं। क्योंकि रास्ता बेहद दुर्गम है। इसलिए यहां सेना को ऑपरेशन जारी रखने में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी खबर है कि जंगल में कम से कम आठ आतंकी हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग जगह पोजीशन ले रखी है। सुबह भी यहां गोलीबारी हुई है।