---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 10 घायल; एक आतंकी भी ढेर

On: August 9, 2025 9:18 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ का आज नौवां दिन है। बीती रात लगातार धमाकों और गोलीबारी के बीच सेना के दो जवान शहीद हुए, जबकि दो अन्य घायल हैं। अब तक एक आतंकी का शव मिला है। कुल मिलाकर मुठभेड़ में दो जवान शहीद और दस घायल हो चुके हैं। घायलों को 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है। चिनार कोर ने इसकी पुष्टि की है। घने जंगल और गुफानुमा ठिकानों का फायदा उठाकर आतंकी अब भी छिपे हैं। यह पिछले कई दशकों का सबसे लंबा चला आतंक विरोधी अभियान बन गया है।

कुलगाम के ऑपरेशन अखल में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह को चिनार कोर ने एक्स पर श्रद्धांजलि दी, उनके साहस व समर्पण को प्रेरणास्रोत बताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।


गौरतलब है कि जिस दुर्गम इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। वहां घना जंगल, प्राकृतिक गुफाएं, पहाड़, चरागाहें और खानाबदोश समुदाय के डेरे भी हैं। क्योंकि रास्ता बेहद दुर्गम है। इसलिए यहां सेना को ऑपरेशन जारी रखने में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी खबर है कि जंगल में कम से कम आठ आतंकी हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग जगह पोजीशन ले रखी है। सुबह भी यहां गोलीबारी हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now