---Advertisement---

जमशेदपुर:बर्मामाइंस में विधायक सरयू सांसद विद्युत के हाई मास्ट का शिलापट्ट तोड़ा, विरोध में सौंदर्यकीकरण काम रुका,फिर!

On: April 2, 2025 4:53 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: बर्मामाइंस लॉम टॉम बस्ती स्थित आर्चरी मैदान में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय तथा सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा उद्घाटित हाई मास्ट लाइट के साथ सामाजिक तत्वों में तोड़फोड़ कर दी। इसके खिलाफ जनता दल यूनाइटेड ने भारी विरोध कर सौंदर्य करण का कार्य रुकवा दिया।

इस बात की खबर मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव ब्रह्मा महेश मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार परिवार नेता नवीन कुमार वहां पहुंच गए और सिलपत तोड़े जाने की तीव्र निन्दा की। इसका कारण उन्होंने राजनीतिक द्वेष बताया।

जिसके चलते कुछ देर के लिए सौंदर्यीकरण का काम उसके बाद फिर स्थानीय निवासियों और जनता दल यूनाइटेड के नेताओं के बीच बातचीत हुई और जिसमें चर्चा हुई कि एक राजनीतिक गुट ने मतभेद के कारण इस घटना को अंजाम दिया। उसके बाद से फिर से शीला पट स्थापित किया गया और फिर से काम शुरू हुआ। जनता दल यूनाइटेड में चेतावनी की है कि फिर से ऐसा हुआ तो जनता दल यूनाइटेड ऐसी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now