कई मामलों में वांटेड झारखंड की नक्सली महिला दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ी,लाने के लिए टीम रवाना

ख़बर को शेयर करें।

चाईबासा: कई मुठभेड़ों में पुलिस के लिए वांछित झारखंड की महिला नक्सली झारखंड पुलिस की इनपुट पर दिल्ली पुलिस की हत्थे चढ़ गई है। जो कि दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में पहचान छुपाने के लिए नौकरानी बनकर काम कर रही थी। पश्चिमी सिंहभूम पुलिस की एक टीम उसे लाने के लिए रवाना हो गई है।पूछताछ में कई मामलों का खुलासा हो सकता है।पूछताछ में पता चल पायेगा कि फरारी के दौरान उसे किस-किस ने सहयोग किया।

प्राप्त जानकारी केअनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले की महिला नक्सली रेणुका (23) को दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके से मंगलवार को गिरफ्तार किया. वह फर्जी पहचान बताकर रह रही थी और मेड (घरेलू सहायिका) के तौर पर काम करती थी।

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह कोल्हान में हुए कई मुठभेड़ में वांछित थी. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आइपीसी), शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

चाईबासा पुलिस के इनपुट पर दिल्ली पुलिस ने पीतमपुरा से किया गिरफ्तार

महिला नक्सली को लाने के लिए चाईबासा पुलिस की टीम दिल्ली रवाना

सोनुआ थाना में रेणुका के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक प्राथमिकियां

कुदाबुरु गांव की रेणुका 10 वर्ष की आयु में माओवादी गुट में शामिल हुई

फर्जी पहचान से नौकरानी बनकर वर्ष 2020-21 से दिल्ली में रह रही थी

रेणुका के विरुद्ध 26 मार्च 2023 को जारी हुआ था गैरजमानती वारंट

चाईबासा कोर्ट ने 26 मार्च 2023 को उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस टीम उसे लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गयी है. सोनुआ थाना में महिला नक्सली के खिलाफ आपराधिक साजिश, हत्या का प्रयास और राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने सहित गंभीर आरोपों के तहत कई प्राथमिकियां दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक महिला नक्सली रेणुका पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुदाबुरु गांव की रहने वाली है. वह किसान परिवार से है और 10 वर्ष की आयु में ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) गुट में शामिल हो गयी थी. रेणुका कोल्हान के जंगलों में कमांडर रमेश के नेतृत्व में पांच साल तक गहन प्रशिक्षण ली. इस दौरान उसे इंसास राइफल, एसएलआर, एलएमजी, हथगोला और .303 राइफल जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करना सिखाया गया।

रेणुका पर दर्ज हैं ये मुकदमे

आपराधिक साजिश

हत्या का प्रयास

राज्य के खिलाफ युद्ध

पोड़ाहाट और सोनुवा के मुठभेड़ में थी शामिल

वर्ष 2018 और 2020 के बीच हुए तीन मुठभेड़ में वह सक्रिय रूप से शामिल थी. 2010 में पोड़ाहाट, 2018 और 2020 में सोनुवा में हुई मुठभेड़ में शामिल थी. इन मुठभेड़ों के बाद गुट के नक्सली कमांडरों ने उसे दिल्ली चले जाने का निर्देश दिया था. वह 2020-21 में दिल्ली चली गयी.

पहचान बदलकर घरों में नौकरानी का काम करती थी रेणुका

दिल्ली में वह झूठी पहचान के आधार पर नोएडा और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घरेलू सहायिका के तौर पर काम रही थी और पीतमपुरा में रह रही थी. कई महीनों की निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के बाद दिल्ली अपराध शाखा को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक माओवादी चरमपंथी की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली. पुलिस की टीम ने चार मार्च को महाराणा प्रताप एन्क्लेव, पीतमपुरा में छापेमारी की और रेणुका को गिरफ्तार किया. आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

Video thumbnail
अंबाटोली में छापर जतरा टोंगरी से शंभु पतरा तक जर्जर सड़क बनी हादसों का कारण
03:54
Video thumbnail
72घंटे बाद मिला वृद्ध का शव, एनडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला गया शव
00:57
Video thumbnail
हिन्दू संगठनों के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन
01:27
Video thumbnail
गुड फ्राइडे पर बरडीह क्रुस टोंगरी में आस्था से भरा क्रुस रास्ता धार्मिक कार्यक्रम
01:35
Video thumbnail
पालकोट के सोहर साहु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शारीरिक योग और बालसभा का आयोजन
01:12
Video thumbnail
रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो
00:54
Video thumbnail
बिशुनपुर प्रखंड के बड़का दोहर आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं होती बच्चों की पढ़ाई
01:53
Video thumbnail
विकास माली के होटल विकास इन में हुआ जानलेवा हमला, पत्नी सहित कई घायल
01:07
Video thumbnail
बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा एवं राज्य सरकार की अकर्मन्यता पर राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन
01:42
Video thumbnail
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वितरित पशुओं की हुई स्थल जांच, सभी लाभुक संतोषजनक पाए गए
00:57
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles