श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– अनुमंडल मुख्यालय में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन एनएच 75 सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, लेकिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को दोपहर 3 बजे नगर उंटारी-गढ़वा रोड स्थित पाल्हे कला गांव के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग -75 सड़क पर टेंपू और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने सभी के प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। घटना में टेंपू सवार 7 व मोटरसाइकिल सवार 2 यात्री घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों में मोटरसाइकिल सवार बिलासपुर गांव निवासी विष्णु पासवान व प्रेमन राम का नाम शामिल है।
वही टेंपू सवार यात्री रमना थाना क्षेत्र के चुन्दी गांव निवासी रामलगन भुइँया, मेराल थाना क्षेत्र के तेनात गांव निवासी जितेंद्र राम, दीपक कुमार, धर्मजीत राम, चुन्दी निवासी पवित्री देवी, गम्हरिया निवासी लालमोहर राम, बहियार निवासी सुचिता कुमारी का नाम शामिल है। वही चिकित्सक ने मोटरसाइकिल सवार बिलासपुर निवासी विष्णु पासवान व रमना थाना क्षेत्र के चुन्दी निवासी रामलगन भुइँया को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टेंपू नगर ऊंटारी से सवारी लेकर रमना की ओर जा रही थी। इसी बीच पाल्हे कलां गांव के समीप एक बछड़े को बचने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे टेंपू पलट गया।