प्रमथनगर दया माई काली मंदिर में विपत्तारिणी पूजा,विधायक मंगल कालिंदी ने पूजा कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की

Estimated read time 0 min read
Spread the love

जमशेदपुर: परसुडीह प्रमथनगर स्थित दयामाई काली मंदिर परिसर में माँ विपत्तारिणी पूजा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी न भी शिरकत की। उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की।

मौके पर मोमिता घोष, तापसी पाल, शुक्ला बनर्जी, रूमा मुखर्जी, सीमा भोद्रो, सूचिता घोष, रीता रोखित, कनाहिया पाण्डेय, निरंजन पात्रो, रंजन रोय, रितेश घोषाल आदि लोग उपस्थित थे।