खैरथल-तिजारा: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद अब राजस्थान से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास कस्बे की आदर्श कॉलोनी में रविवार दोपहर एक नीले ड्रम से शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है, जो पिछले डेढ़ महीने से यहां किराए के मकान में रह रहा था।
कैसे हुआ खुलासा
मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथलेश को घर से तेज बदबू आने पर शक हुआ। जब उन्होंने छत पर बने कमरे में जाकर देखा तो नीले ड्रम से सड़ांध आ रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रम खोला गया तो उसमें हंसराज का शव मिला। शव पर नमक डाला गया था और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे।
घटनास्थल पर जांच
किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत, एएसआई ज्ञानचंद और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर किशनगढ़बास के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पत्नी और बच्चे लापता
डीएसपी ने बताया कि मृतक हंसराज नशे का आदी था। वह अपनी पत्नी सुनीता और तीन बच्चों, बड़ा बेटा हर्षल, बेटी नंदिनी और छोटा बेटा गोलू के साथ रहता था। लेकिन घटना के बाद से उसकी पत्नी और तीनों बच्चे गायब हैं।
मकान मालिक का बेटा भी गायब
मकान मालिक राजेश शर्मा प्रॉपर्टी का काम करता है और अक्सर घर से बाहर रहता है। राजेश का बेटा जितेंद्र शर्मा, जिसने हंसराज को किराए पर मकान दिया था, शनिवार से ही लापता है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र और हंसराज अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। जितेंद्र की पत्नी की मृत्यु 12 साल पहले हो चुकी थी।
मकान मालिक की पत्नी ने क्या कहा
मिथलेश शर्मा ने बताया, “शनिवार को जन्माष्टमी के मौके पर मैं बाजार गई थी। लौटने पर घर में सुनीता और उसके बच्चे नजर नहीं आए। शाम तक जितेंद्र भी घर नहीं लौटा। अगली सुबह जब बदबू आने लगी तो मैंने 100 नंबर पर कॉल किया और पुलिस को सूचना दी।”
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस गायब परिजनों और मकान मालिक के बेटे जितेंद्र की तलाश में जुटी हुई है।