Ranchi: रातू थाना क्षेत्र के कमड़े स्थित शिव नगर पलाश कॉलोनी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। विगत तीन माह में उक्त घर में चोरों ने दो बार चोरी की। चोरों ने सामान के साथ घर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। साथ ही किचन तथा शौचालय के नल को भी चुरा कर ले गए।