---Advertisement---

रांची में छात्रा ने की आत्महत्या, दो दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा; जांच में जुटी पुलिस

On: October 5, 2025 3:03 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया इलाके में एक 21 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान बिहार के सासाराम निवासी स्वाति कुमारी के रूप में हुई है, जो रांची की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, स्वाति ने दो दिन पहले ही हटिया इलाके में एक मकान किराये पर लिया था। रविवार सुबह मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला।

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। फिलहाल, छात्रा के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है ताकि अंतिम कॉल और चैट के आधार पर कारणों का पता लगाया जा सके।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सासाराम (बिहार) में सूचित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में किसी तरह के दबाव या प्रताड़ना के संकेत नहीं मिले हैं। मकान मालिक ने बताया कि “स्वाति ने दो दिन पहले ही कमरा लिया था। वह सामान्य व्यवहार कर रही थी और किसी परेशानी में नहीं दिख रही थी।”

फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल डेटा और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now