ख़बर को शेयर करें।


कृषि उत्पादकता बढ़ाने को लेकर सरकारी व गैर-सरकारी प्रयासों का फल

रामानंद प्रजापति

सगमा (गढ़वा), संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के बीरबल गांव में किसानों के लिए एक नई सौगात की शुरुआत हुई है। यहां केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में, गैर-सरकारी संस्था द्वारा संचालित कृषि मंत्रालय के अधीन सखी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) के माध्यम से किसानों को 50% अनुदान पर बीज मुहैया कराया जा रहा है। इस पहल का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख अजय साह, पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव, कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जनार्दन यादव व अन्य गणमान्य जनों द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव ने कहा कि यह कंपनी भारत सरकार की मान्यता प्राप्त है और यह पहल किसानों के लिए एक वरदान साबित होगी। उन्होंने सभी छोटे-बड़े किसानों से अपील की कि वे इस कंपनी से जुड़ें और कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण बीज प्राप्त करें।

प्रखंड प्रमुख अजय साह ने कहा, “इस कंपनी से जुड़ने से किसानों को बीज, खाद एवं अन्य कृषि संसाधन कम दामों में मिलेंगे, साथ ही सरकारी सब्सिडी सीधे उनके खातों में जाएगी। इतना ही नहीं, किसान यहां अपने धान को उचित मूल्य पर भी बेच सकेंगे।”

जनार्दन यादव ने भी इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में सरकार की मदद से किसानों को छिड़काव की मशीनें और दवाएं भी कम कीमत पर मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों को हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये का फायदा पहुंचाएगी।

सखी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर विकास कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कंपनी से जुड़ने के लिए किसानों को ₹1000 जमा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को बीज, खाद, दवाएं आदि 50% की छूट पर मिलेंगी। फिलहाल धान, मक्का, बदाम, अरहर और तिल जैसे बीज उपलब्ध हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख अजय साह, नंद गोपाल यादव, ओमप्रकाश सिंह, जनार्दन यादव, सुरेश यादव, किसान मित्र ईश्वर यादव, उदय साह, बिमलेश गुप्ता, राकेश यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।