सिल्ली :-कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। शाम ढलते ही विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जहां स्थानीय लोग आग तापते हुए आपस में चर्चा और परिचर्चा करते नजर आए।शाम को झारखंड मोड़ चौक पर भी अलाव स्थल के आसपास लोगों की भीड़ देखने को मिली। उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ऐसी व्यवस्था बेहद जरूरी हो जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलती है।प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पूरे शीतकाल में प्रमुख चौक-चौराहों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएंगे, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो।सीओ अरुणिमा एक्का ने उन स्थानों पर विशेष रूप से अलाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, जहां जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी राहगीर और बेघर लोग अधिक संख्या में रहते या गुजरते हैं। संबंधित कर्मचारियों को लगातार निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
सिल्ली मुरी में अंचल अधिकारी के निर्देश पर प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ग्रामीणों ने की सराहना













