---Advertisement---

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

On: October 29, 2025 1:03 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वित्त विभाग के सेक्शन अफसर संतोष कुमार मस्ताना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीआईडी ने उसके पास से मोबाइल फोन और कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार, अब सीआईडी मस्ताना के मोबाइल की तकनीकी जांच कराएगी और उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। प्रारंभिक पूछताछ में मस्ताना ने बताया कि उसे भी किसी ने प्रश्नपत्र लीक से जुड़ी सूचना भेजी थी।

सीआईडी की जांच में अब तक यह बात सामने आई है कि सीजीएल परीक्षा का प्रश्नपत्र वास्तव में लीक नहीं हुआ था, बल्कि पेपर लीक के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी की गई थी। हालांकि जांच अभी जारी है, इसलिए अधिकारी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले बयान देने से बच रहे हैं।

वहीं, अभ्यर्थियों ने सीआईडी की जांच पर असंतोष जताते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में 29 अक्टूबर को होनी है। यह सुनवाई उस याचिका पर होगी जिसमें सीजीएल परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी करने पर लगी रोक हटाने की मांग की गई है।

गौरतलब है कि सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी, जिसके बाद पेपर लीक के आरोप लगे थे। कहा गया था कि परीक्षा से पहले प्रश्न और उत्तर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए गए थे और इसके बदले मोटी रकम वसूली गई थी।

इस बीच, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसने सबूत देकर आवाज उठाई, उसे ही सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीआईडी इस मामले में सभी सबूत नष्ट कर रही है और गवाहों को धमकाकर बयान बदलने के लिए मजबूर कर रही है।

मरांडी ने यह भी कहा कि जो शिक्षक सड़क से लेकर अदालत तक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, सीआईडी उन्हें भी बार-बार नोटिस भेजकर परेशान कर रही है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका

नकली कफ सिरप,दवाओं के खिलाफ झारखंड स्वास्थ्य मंत्री गंभीर,दी चेतावनी, बोले पकड़े जाने पर दुकान सील और जेल