खेल सिर्फ शारीरिक व्यायाम ही नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे का पैगाम भी देता है : अरुण
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर पंचायत क्षेत्र के अहिपुरवा शनि देव मंदिर के प्रांगण में श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने 2-1 की सेट से जीत कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। वही भवनाथपुर बनसानी की टीम उपविजेता रही। फाइनल मुकाबले के साथ दो दिवसीय टूर्नामेंट का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वॉलीबॉल के नेशनल कोच अरुण तिवारी एवं फुटबॉल संघ के पूर्व सचिव जियाउद्दीन अंसारी ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड कप व मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही विजेता टीम मोबाइल सॉल्यूशन को 5100 एवं उपविजेता टीम वनसानी को 2100 रुपए की नगद राशि दी।
मौके पर मुख्य अतिथि अरुण तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल सिर्फ शारीरिक व्यायाम ही नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे का पैगाम भी देता है। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल होने से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी दक्षता दर्शकों के सामने दिखने का अवसर मिलता है। गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। यह वही खिलाड़ी है जो गांव से उठकर राज्य के साथ-साथ देश में नाम रोशन करते है।

इससे पूर्व प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच केतार बनाम मोबाइल सॉल्यूशन के बीच खेला गया। जिसमें मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने 2-1 की सेट से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरा मैच अहिपुरवा बनाम महदईया के बीच खेला गया। जिसमें महदईया टीम ने 2-1 की सेट से मैच को जीत लिया। तीसरा मैच धोबनी बनाम नगर ऊंटारी के बीच खेला गया। नगर ऊंटारी की टीम ने 2- 1 की सेट से मैच को जीत लिया। वही चौथा मैच बनसानी बनाम वॉलीबॉल वॉरियर्स जंगीपुर के बीच खेला गया। जिसमें बरसानी की टीम ने 2- 1की सीट से मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वही क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला बनसानी बनाम नगर ऊंटारी के बीच खेला गया दूसरा मैच जंगीपुर बनाम मोबाइल सॉल्यूशन के बीच खेला गया। जिसमें वनसनी और मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने दो एक की सेट से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश की।
