---Advertisement---

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने बनसानी टीम को हराकर विजेता कप पर जमाया कब्जा

On: May 18, 2024 1:04 PM
---Advertisement---

खेल सिर्फ शारीरिक व्यायाम ही नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे का पैगाम भी देता है : अरुण

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर पंचायत क्षेत्र के अहिपुरवा शनि देव मंदिर के प्रांगण में श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने 2-1 की सेट से जीत कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। वही भवनाथपुर बनसानी की टीम उपविजेता रही। फाइनल मुकाबले के साथ दो दिवसीय टूर्नामेंट का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वॉलीबॉल के नेशनल कोच अरुण तिवारी एवं फुटबॉल संघ के पूर्व सचिव जियाउद्दीन अंसारी ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड कप व मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही विजेता टीम मोबाइल सॉल्यूशन को 5100 एवं उपविजेता टीम वनसानी को 2100 रुपए की नगद राशि दी।

मौके पर मुख्य अतिथि अरुण तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल सिर्फ शारीरिक व्यायाम ही नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे का पैगाम भी देता है। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल होने से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी दक्षता दर्शकों के सामने दिखने का अवसर मिलता है। गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। यह वही खिलाड़ी है जो गांव से उठकर राज्य के साथ-साथ देश में नाम रोशन करते है।

इससे पूर्व प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच केतार बनाम मोबाइल सॉल्यूशन के बीच खेला गया। जिसमें मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने 2-1 की सेट से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरा मैच अहिपुरवा बनाम महदईया के बीच खेला गया। जिसमें महदईया टीम ने 2-1 की सेट से मैच को जीत लिया। तीसरा मैच धोबनी बनाम नगर ऊंटारी के बीच खेला गया। नगर ऊंटारी की टीम ने 2- 1 की सेट से मैच को जीत लिया। वही चौथा मैच बनसानी बनाम वॉलीबॉल वॉरियर्स जंगीपुर के बीच खेला गया। जिसमें बरसानी की टीम ने 2- 1की सीट से मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वही क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला बनसानी बनाम नगर ऊंटारी के बीच खेला गया दूसरा मैच जंगीपुर बनाम मोबाइल सॉल्यूशन के बीच खेला गया। जिसमें वनसनी और मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने दो एक की सेट से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश की।

सेमीफाइनल का पहला मैच नगर उंटारी बनाम बनसानी के बीच खेला गया। जिसमें बनसानी की टीम ने नगर उंटारी को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश की। दूसरा मैच नगर ऊंटारी बनाम वॉलीबॉल वॉरियर्स जंगीपुर के बीच खेला गया। जिसमें जंगीपुर की टीम ने नगर ऊंटारी को दो एक की सेट से हराकर मोबाइल सॉल्यूशन टीम से तीसरा मुकाबला खेली। मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने जंगीपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही फाइनल मुकाबला मोबाइल सॉल्यूशन बनाम वनसानी के बीच खेला गया।

इसमें मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने दो एक की सीट से  वनसानी टीम को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैच में रेफरी की भूमिका सतीश कुमार एवं लाइनमैन वीरेंद्र उरांव, घनश्याम यादव ने किया। मौके पर शिक्षक कमलेश पांडे, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष पासवान, निर्णायक आशुतोष सिंह बोलबम, गुलाब पासवान, अशोक कुमार, अनुराग गिरी,सतीश कुमार, शुभम यादव, आनंद शुक्ला, नंदकिशोर चौबे, राजेश रजक, चंदन मेहता,मनीष कुमार जयकुमार पासवान, सचिन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर