वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने बनसानी टीम को हराकर विजेता कप पर जमाया कब्जा

ख़बर को शेयर करें।

खेल सिर्फ शारीरिक व्यायाम ही नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे का पैगाम भी देता है : अरुण

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर पंचायत क्षेत्र के अहिपुरवा शनि देव मंदिर के प्रांगण में श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने 2-1 की सेट से जीत कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। वही भवनाथपुर बनसानी की टीम उपविजेता रही। फाइनल मुकाबले के साथ दो दिवसीय टूर्नामेंट का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वॉलीबॉल के नेशनल कोच अरुण तिवारी एवं फुटबॉल संघ के पूर्व सचिव जियाउद्दीन अंसारी ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड कप व मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही विजेता टीम मोबाइल सॉल्यूशन को 5100 एवं उपविजेता टीम वनसानी को 2100 रुपए की नगद राशि दी।

मौके पर मुख्य अतिथि अरुण तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल सिर्फ शारीरिक व्यायाम ही नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे का पैगाम भी देता है। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल होने से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी दक्षता दर्शकों के सामने दिखने का अवसर मिलता है। गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। यह वही खिलाड़ी है जो गांव से उठकर राज्य के साथ-साथ देश में नाम रोशन करते है।

इससे पूर्व प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच केतार बनाम मोबाइल सॉल्यूशन के बीच खेला गया। जिसमें मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने 2-1 की सेट से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरा मैच अहिपुरवा बनाम महदईया के बीच खेला गया। जिसमें महदईया टीम ने 2-1 की सेट से मैच को जीत लिया। तीसरा मैच धोबनी बनाम नगर ऊंटारी के बीच खेला गया। नगर ऊंटारी की टीम ने 2- 1 की सेट से मैच को जीत लिया। वही चौथा मैच बनसानी बनाम वॉलीबॉल वॉरियर्स जंगीपुर के बीच खेला गया। जिसमें बरसानी की टीम ने 2- 1की सीट से मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वही क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला बनसानी बनाम नगर ऊंटारी के बीच खेला गया दूसरा मैच जंगीपुर बनाम मोबाइल सॉल्यूशन के बीच खेला गया। जिसमें वनसनी और मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने दो एक की सेट से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश की।

सेमीफाइनल का पहला मैच नगर उंटारी बनाम बनसानी के बीच खेला गया। जिसमें बनसानी की टीम ने नगर उंटारी को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश की। दूसरा मैच नगर ऊंटारी बनाम वॉलीबॉल वॉरियर्स जंगीपुर के बीच खेला गया। जिसमें जंगीपुर की टीम ने नगर ऊंटारी को दो एक की सेट से हराकर मोबाइल सॉल्यूशन टीम से तीसरा मुकाबला खेली। मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने जंगीपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही फाइनल मुकाबला मोबाइल सॉल्यूशन बनाम वनसानी के बीच खेला गया।

इसमें मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने दो एक की सीट से  वनसानी टीम को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैच में रेफरी की भूमिका सतीश कुमार एवं लाइनमैन वीरेंद्र उरांव, घनश्याम यादव ने किया। मौके पर शिक्षक कमलेश पांडे, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष पासवान, निर्णायक आशुतोष सिंह बोलबम, गुलाब पासवान, अशोक कुमार, अनुराग गिरी,सतीश कुमार, शुभम यादव, आनंद शुक्ला, नंदकिशोर चौबे, राजेश रजक, चंदन मेहता,मनीष कुमार जयकुमार पासवान, सचिन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Video thumbnail
गढ़वा में दिनदहाड़े फायरिंग, योगेंद्र प्रसाद को मारी गोली
02:45
Video thumbnail
पालकोट में तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाफलग्रस्त, एक व्यक्ति की मौ*त।
00:34
Video thumbnail
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लाहौर में भगवान राम के बेटे 'लव' की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
01:28
Video thumbnail
बाबूलाल मरांडी बने भाजपा विधायक दल के नेता, झारखंड विस० में संभालेंगे नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी
04:50
Video thumbnail
सदन में मृणाल जी की कविता से गूंज उठी जनता की पीड़ा,जयराम महतो बने किसानों,मजदूरों और युवाओं की आवाज
12:59
Video thumbnail
विदेश मंत्री जयशंकर पर लंदन में हमले की कोशिश
00:54
Video thumbnail
श्री बंशीधर मंदिर कॉरिडोर पर विधायक अनंत प्रताप देव का सवाल, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का जवाब!सुनिए
03:14
Video thumbnail
श्री विष्णु मंदिर 19वाँ वार्षिकोत्सव को लेकर भव्य कलश यात्रा का आयोजन
08:18
Video thumbnail
सेंट्रल बैंक सगमा में रोशनदान तोड़ कर घुसा चोर असफल रहने पर बगल के पान गुमटी से उड़ाया एक हजार रुपए
02:22
Video thumbnail
मखदुमपुर रेलवे क्रॉसिंग:जर्जर सड़क पर नाला,वाहनों की बात छोड़िए पैदल था मुश्किल,फिलहाल समाधान निकला
05:07
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles