भविष्य में एक भी बच्चा ऐसा न हो जिसका जन्म प्रमाण पत्र न बना हो जन्म मृत्यु निबंधन अभियान के शुभारंभ पर बोले मंत्री डॉ.रामेश्वर उराँव

ख़बर को शेयर करें।

राँची:- मंत्री डॉ.रामेश्वर उराँव ने कहा है कि जन्म-मृत्यु निबंधन कराना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके नहीं होने से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जिनकी जन्म तिथि अन्दाज पर उनके स्कूल आदि में दर्ज हो गया। वही उनका जन्म प्रमाण पत्र हो गया। इससे उनके 60 वर्ष पूर्ण होने से पहले ही स्कूल जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर रिटायरमेंट मिल गया। वहीं कई जगह ऐसे भी उदाहरण मिल जाते हैं कि छोटे एवं बड़े भाई बहन दोनो का जन्म का दिवस एक ही है। सरकार द्वारा इन सभी तरह की समस्याओं के निराकरण हेतु इस अभियान को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हेतु हम सब को मिलकर लोगों को जागरूक करने का काम करना है, जिससे भविष्य में ऐसे एक भी बच्चे न हों, जिनका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना हो । वह आज झारखण्ड में जन्म-मृत्यु निबंधन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने एवं निबंधन से संबंधित व्यापक जन-जागरूकता पैदा करने के तहत 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक चलने वाले विशेष अभियान कार्यक्रम का प्रोजेक्ट भवन, रांची से शुभारंभ कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि जन्म के साथ-साथ मृत्यु का भी निबंधन कराना बहुत महत्वपूर्ण है। यह पूर्वजों की सम्पत्ति प्राप्त करने, कोर्ट कचहरी के मामले में महत्त्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम आता है। साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र का बैंक एवं एलआईसी की पॉलिसी में भी महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के दस्तावेज सटीक नहीं बनते थे, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता था। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य लक्ष्य ही है कि लोगों को जागरूक किया जाये, ताकि इसके लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।

*स्कूलों भी होंगे अभियान का हिस्सा -शिक्षा सचिव*

शिक्षा विभाग के सचिव श्री के रविकुमार ने कहा कि सभी स्कूलों में बच्चों के जन्म का निबंधन इस अभियान के माध्यम से होगा। राज्य में हर साल करीब 6 लाख छोटे बच्चों का नामांकन होता है। सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को इस संबंध में निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भी 31 जुलाई से मतदाता पुनरीक्षण अभियान चला रहा है। ऐसे में जन्म एवं मृत्यु निबंधन अभियान से आयोग भी समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची अपग्रेड कर सकेगा।

*जन्म -मृत्यु निबंधन योजनाओं से जोड़ने में कारगर – प्रशांत कुमार*

योजना एवं विकास विभाग के सचिव श्री प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारा विजन है कि निबंधन प्रणाली सरल हो, बैकलॉग नहीं रहे। जन्म-मृत्यु निबंधन का महत्व आज प्रत्येक क्षेत्र में है। आप स्कूल, आधार, पासपोर्ट और किसी भी योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आपको निबंधन के प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी ही। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर निबंधन के लिए एक पोर्टल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। हमारा प्रयास है कि राज्य में एक ऐसा मैकेनिज्म तैयार किया जाए जिससे लोगों के घरों तक निबंधन प्रमाण पत्र पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी लोगों का डाटा सेंट्रलाइज्ड करने पर भी काम चल रहा है, जिससे डुप्लिकेसी पर लगाम लग सकेगी।

*जन्म का पंजीकरण हर बच्चे का अधिकार: कनीनिका मित्र, यूनिसेफ*

यूनिसेफ की राज्य प्रमुख कनीनिका मित्र ने कहा कि जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण अनिवार्य है। इसके लिए 1969 में कानून बनाया गया था। जन्म का पंजीकरण हर बच्चे का अधिकार है। यह एक कानूनी दस्तावेज होता है। पूरे राज्य में इस अभियान से लोगों को लाभ होगा और सरकार के पास राज्य की जनसंख्या के बारे में एक पुख्ता जानकारी उपलब्ध रहेगी।

*झारखण्ड ए स्टैटिस्टिकल प्रोफाईल 2022 का विमोचन*

इस मौके पर माननीय मंत्री श्री रामेश्वर उरांव ने अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, झारखण्ड के द्वारा ‘झारखण्ड ए स्टैटिस्टिकल प्रोफाईल 2022 का विमोचन किया। पुस्तक के विषय में जानकारी देते हुए निदेशक सह अपर मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म – मृत्यु) श्री राजीव रंजन ने बताया कि इस पुस्तक में वित्तीय वर्ष 2020-2021 एवं 2021-2022 के आंकड़ों को शामिल किया गया है। पुस्तक में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा कृषि सांख्यिकी, जीवनांक, राज्य की आय, कृषि श्रमिकों की दैनिक मजदूरी एवं औद्योगिक सांख्यिकी से संबंधित आँकड़ों को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त इस पुस्तक में विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, ऊर्जा, पथ, खान, पशुपालन, जल संसाधान, शिक्षा, ग्रामीण कार्य, यातायात, ग्रामीण विकास, पर्यटन, पेयजल एवं स्वच्छता, समाजिक सुरक्षा, वन, सहकारिता, पंचायती राज, वाणिज्य कर, खाद्य आपूर्ति, रोजगार एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित आंकड़ों को शामिल किया गया है। निदेशालय के द्वारा प्रयास किया गया है कि इस पुस्तक में सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति से संबंधित आंकड़ों को शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि पुस्तक में 28 चैप्टर हैं, जिसमें विभिन्न विभागों के आंकड़े प्रकाशित किए गए हैं। विदित हो कि यह पुस्तक योजना बनाने वाले, शोधकर्ता, आर्थिक एवं वित्तीय निति निर्धारकों, प्रशासकों एवं अर्थशास्त्रियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

*अभियान के मुख्य बिंदु:*

*◆ विशेष अभियान के दौरान राज्य के सभी 4962 जन्म-मृत्यु निबंधन इकाइयों में पोस्टर, बैनर आदि लगाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत निबंधन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।*

*◆इस कार्य में सभी घोषित सूचकों यथा आंगनबाड़ी सेविका, सहिया तथा स्कूलों के प्रधानाध्यापक को जन्म सूचना प्रपत्र -1 एवं मृत्यु सूचना प्रपत्र – 2 भरकर सम्बन्धित निबंधक (जन्म-मृत्यु) को उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।*

*◆ सूचकों से प्राप्त सूचना प्रपत्र की जांच कर सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर निबंधक जन्म एवं मृत्यु का निबंधन करना सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात संबंधित व्यक्ति को जन्म / मृत्यु प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायेंगे ।*

*◆ अभियान का प्रचार-प्रसार चलन्त वाहनों के द्वारा भी किया जाएगा।*

*◆ सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर बैनर, पोस्टर के अतिरिक्त डिजिटल स्क्रीन पर जन्म-मृत्यु निबंधन से सम्बन्धित सूचना एवं जानकारी प्रसारित की जाएगी।*

*◆ ORGI, New Delhi के निर्देश के आलोक में जन्म एवं मृत्यु का शत-प्रतिशत निबंधन कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।*

इस तरह का विशेष अभियान राज्य में पहली बार आयोजित किया जा रहा है, ताकि सभी आम जन जन्म-मृत्यु निबंधन के महत्व एवं उससे प्राप्त होने वाले लाभ से अवगत हो सकें।

*इनकी रही उपस्थिति*

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा सचिव श्री के रविकुमार, सचिव सह मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म -मृत्यु), योजना एवं विकास विभाग श्री प्रशांत कुमार, निदेशक सह अपर मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म -मृत्यु) अर्थ सांख्यिकी निदेशालय श्री राजीव रंजन, निदेशक समाज कल्याण श्री भुवनेश प्रताप सिंह, यूनिसेफ की राज्य प्रमुख कनीनिका मित्र एवं विशेष कार्य पदाधिकारी श्री हृदय कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Video thumbnail
आयुष्मान कंस्ट्रक्शन बालूमाथ के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
नरेश लोहरा मुखिया बालूमाथ /सह युवाओं का चहेता के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
दिलीप यादव RJD जिला महामंत्री / सह युवा समाजसेवी के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
सागर गुप्ता युवा समाजसेवी बालूमाथ के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
रंजीत गुप्ता तैलिक साहू समाज जिला अध्यक्ष लातेहार के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
रूपा केशरी मातृशक्ति प्रखण्ड प्रमुख, प्रखंड पालकोट के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
मंगल सिंह भोक्ता सह प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:32
Video thumbnail
प्रोफेसर मनोज कुमार जायसवाल प्राचार्य के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
ब्रजेश प्रसाद प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
संदीप प्रसाद भाजयुमो, जिलाध्यक्ष, गुमला के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles