ब्रेकिंग श्री बंशीधर नगर: अज्ञात अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर भवनाथपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Estimated read time 1 min read
Spread the love

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में दिनदहाड़े भवनाथपुर प्रखंड में कार्यरत पीएम आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार की शाम 6 बजे तुलसीदामर घाटी में घटी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए दिनदहाड़े हुई घटना से पूरे मुख्यालय में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के झालुआ निवासी सिराज अहमद(35) पिता अब्दुल अजीज अंसारी भवनाथपुर प्रखंड में कार्यरत थे। ऑफिस बंद हो जाने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे।

इसी दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने तुलसीदामर घाटी में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद राहगीरों द्वारा सिराज को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रमोद केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी लिया। वही बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि मृतक द्वारा कोई शिकायत नही की गई है। घटना कैसे हुई अभी नही कह सकते। इधर अज्ञात अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली चलाने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।