श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– शहर के चचेरिया बैल बाजार स्थित अलका मैरिज गार्डन में रविवार की शाम में व्याहुत कलवार समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलवार समाज के युवा अध्यक्ष उमेश कुमार चाहत ने किया। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन समारोह आयोजित करने को लेकर चर्चा किया गया। मौके पर मौजूद सदस्यों के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित करने को लेकर राय-सुमारी किया गया। इस दौरान आगामी 22 मार्च दिन शुक्रवार को अलका मैरिज गार्डन में होली मिलन समारोह उल्लास के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समारोह के सफल आयोजन को लेकर रणनीति बनाते हुए इसकी तैयारी में सभी सदस्यों को जोड़ने का आवाहन किया गया।
बैठक में मौजूद युवा कलवार समाज के सचिव नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है और इस त्यौहार को यादगार बनाने के लिए समाज की ओर से हर वर्ष समाज के सभी लोगों के सहयोग से होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी यह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में समाज के सभी सदस्य अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि होली मिलन समारोह के उद्देश्य की पूर्ति हो सके।
वही युवा अध्यक्ष उमेश कुमार चाहत ने होली मिलन समारोह को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए समाज के सभी सक्रिय सदस्यों को अहम भूमिका अदा करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि 22 मार्च दिन शुक्रवार को साथ ही संध्या 6:30 से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों को उपस्थित होने का अपील किया।
इस अवसर पर कलवार ब्याहुत समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, उमा प्रसाद, अजीत कुमार गुरु, पंकज कुमार,धीरज कुमार, चंदन कुमार कुमकुम, शिवम कुमार, हीरा प्रसाद, सूरज कुमार,अंकित कुमार,शुभम कुमार,रंजन कुमार छोटू सहित अन्य लोग मौजूद थे।