गुमला :चैनपुर प्रखंड के बाजार टाड से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। जहां पति पत्नी अक्सर झगड़ों के कारण अलग-अलग रहते थे। पत्नी मायके रामपुर चली गई थी। जिसे किसी तरह मना कर बुधवार की सुबह पति घर ले आया और रात में मुर्गा काटने वाले चौपड़ से उसकी हत्या कर डाली। हत्या करने के बाद वाह भागने के लिए मनसा बस स्टैंड पहुंचा जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पति अमित टोप्पो जबकि पत्नी मंजुला टोप्पो दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता है रहता था इसी कारण पत्नी मायके रामपुर चली गई थी। उसे कि किसी तरह मना कर अमित लाया और रात में उसकी गला काट कर हत्या कर फरार होने की फिराक में था। वह मनसा बस स्टैंड पहुंच गया था लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से हत्या में प्रयोग किए गए चौपड़ को भी बरामद कर लिया गया है।