धनबाद: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग से पवन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पवन और एक अन्य युवक के साथ सीबीआई की टीम झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित शहीद गुरुदास चटर्जी फुटबॉल मैदान के समीप भाट तालाब पहुंची। दोनों की निशानदेही पर स्थानीय गोताखारों की मदद से करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद तालाब से एप्पल के दो आईफोन समेत सात से अधिक टूटे हुए मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए है। सभी मोबाइल फोन को सीमेंट की बोरी में बांधकर तालाब में फेंका गया था।
सीबीआई की टीम ने सुदामडीह और पाथरडीह पुलिस की मौजूदगी में सभी मोबाइल फोन अपने साथ ले गई। माना जा रहा है कि आरोपितों ने पेपर लीक से जुड़े साक्ष्य छिपाने के लिए तालाब में मोबाइल फेंक दिए थे। स्थानीय गोताखोरों को तीन घंटे की मशक्कत के बाद बोरा खोजने में सफलता मिली। धनबाद से पूर्व में भी तीन आरोपितों अमन, बंटी और राहुल को सीबीआइ गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है। सीबीआइ इस मामले में अबतक 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।नीट पेपर लीक मामले में सीबीआइ की कार्रवाई देश के कई हिस्सों में चल रही है।