चाईबासा:नक्सलियों के संपूर्ण सफाये लिए चल रहे अभियान में फिर बड़ी सफलता,बड़े पैमाने पर हथियार जब्त
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के संपूर्ण सफाये को लेकर चल रहे विशेष अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता फिर से एक बार मिलने की खबर आ रही है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सारंडा के जंगल स्थित टोंटो जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। भारी मात्रा में दिया जप्त करने के साथ-साथ नक्सली कैंप को ध्वस्त किया है।
इस दौरान नक्सलियों के कैंप से गोला बारुद और हथियार बरामद किये है।जहां से लाइट मशीन गन एक, 7.62 का मैगजीन, वेल्डिंग रॉड, सिरिंज, वेल्क्रो, कटर, साइकिल फ्रेम, बोतल, पोटेशियम परमैग्नाइट 03 बोतल, पोटेशियम क्लोराइड 12 बोतल, एथिलीन डायमाइन 11 बोतल बरामद किया गया है।इसके अलावा अन्य दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किये जा चुके है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
- Advertisement -