पंचायत में महिला पर चरित्रहीनता का आरोप लगा,लाठी डंडों से पिटाई,थूक चटवाई,50000 दंड और गांव निकाला
गढ़वा :जिले के मेराल थाना क्षेत्र के तीसरटेटुका गांव से एक महिला की लाठी डंडों से पिटाई और शर्मसार करने वाली खबर आ रही है।जहां पंचायत ने अपने फैसले में महिला पर चरित्रहीन का आरोप लगाया उसके बाद तो हद ही हो गई पहले उसे लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा फिर₹50000 जुर्माना लगाकर गांव निकाला की सजा देने की खबर है। इस बात की शिकायत ऑनलाइन मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि संदिग्धों से पूछताछ चल रही है लेकिन किसी को गिरफ्तार अब तक नहीं किया गया है।
पुलिस के मुताबिक शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 15 अगस्त की रात गांव की पंचायत ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।इसमें पंचायत ने गांव के ही यह युवक के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए उसे और उसके पति को जबरन घर से उठा लिया। इसके बाद दोनों को भरी पंचायत में लाकर उसके ऊपर बदचलन, चरित्रहीन होने का आरोप लगाया गया। इस दौरान गांव के मुजाहिद अंसारी, साकिर अंसारी, इलियास अंसारी, असगर अली, इरशाद अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, जबार अंसारी आदि लोगों ने उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई। उसके पश्चात पंचायत के बीच कान पकड़कर 100 बार उठक बैठक करवाई गई।
पीड़िता ने बताया कि उसने और उसके पति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए दोनों से थूक चटवाया।इसके बाद 50 हजार रुपए का अर्थदंड लगाते हुए उन्हें गांव और समाज से बाहर कर दिया है।पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने इस वारदात के संबंध में ऑनलाइन शिकायत दी थी।
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उसने पुलिस में जाकर लिखित शिकायत भी देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को स्वीकार नहीं किया।वहीं जब उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी तो अब पुलिस मामले की जांच का दावा कर रही है।
- Advertisement -