जमशेदपुर में आयोजित जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- EVM का बटन दबाकर भाजपा नेताओं का अहंकार तोड़ना है

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
जमशेदपुर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जमशेदपुर में जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज यहां अपने भाई हेमंत सोरेन के समर्थन में आया हूं। झारखंड का बच्चा बच्चा हेमंत सोरेन से प्यार करता है। कल्पना सोरेन के मैंने कई भाषण सुने। वो ‘झांसी की रानी’ की तरह लड़ रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं को घमंडी करार देते हुए ईवीएम का बटन दबाकर अहंकार तोड़ने की अपील की।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे और हेमंत सोरेन को जिस मंशा से जेल में डाला गया, उसकी पोल अब खुल गई। उन्होंने कहा कि वो सोच रहे थे कि कि इस तरह से ये लोग जेएमएम को तोड़ देंगे और सरकार गिरा देंगे लेकिन हुआ इसके बिलकुल विपरीत, जेएमएम और भी मजबूत हो गई। इसी तरह दिल्ली में साजिश रची गई थी लेकिन यहां भी उनका मंसूबा पूरा नहींं हुआ।
केजरीवाल ने कहा कि करीब 35 साल पहले मैं जमशेदपुर में काम किया करता था। 1989 में मैंने यहां तीन साल तक टाटा स्टील में काम किया है। जमशेदपुर से मेरा सच में पुराना नाता है, मोदी जी की तरह नहीं। मोदी जी ने मेरी जमानत रुकवाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी, लेकिन मुझ पर बजरंगबली का आशीर्वाद है, मैं जमानत पर बाहर हूं। मेरे भाई हेमंत सोरेन जेल में है, लेकिन झारखंड का बच्चा-बच्चा हेमंत सोरेन के साथ है, प्यार करता है। राजनीतिक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है।
4 जून को देश में इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा और 5 जून को झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल से बाहर होंगे। अभी उन्हें भी 2 जून से जेल जाना है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव परिणाम के बाद वे भी जेल से बाहर आ जाएंगे।
दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि उन्होंने सोचा था कि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद वे झारखंड में झामुमो सरकार को गिराने में कामयाब होंगे, वे झामुमो विधायकों को तोड़ने में कामयाब होंगे। वे दिल्ली, पंजाब में आप विधायकों, सांसदों को तोड़ने में विफल रहे। वैसे ही गिरफ्तारी के बाद झामुमो और मजबूत हो गया।
अरविंद केजरीवाल ने जमशेदपुर में संबित पात्रा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सबसे बड़े प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं। वे मोदी जी को भगवान जगन्नाथ से भी बड़ा मानने लगे हैं। इस दुनिया में हम सभी को भगवान राम लाए हैं। लेकिन बीजेपी वाले नारा देते हैं वो भगवान राम को लाए हैं। जबकि सच्चाई है कि हम सभी को वजूद भगवान राम और भगवान जगन्नाथ की वजह से है। इस बार इनके खिलाफ ईवीएम का बटन दबा कर इनका अहंकार तोड़ना है।