---Advertisement---

वट सावित्री व्रत: मझिआंव व बरडीहा प्रखंड में सुहागिनों ने श्रद्धा व आस्था के साथ किया व्रत, पति की लंबी उम्र की कामना

On: May 26, 2025 4:13 PM
---Advertisement---

मझिआंव/बरडीहा: सोमवार को वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार व्रत कर पूजा-अर्चना की। नगर पंचायत क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर, देवी मंदिर के समीप सहित ग्रामीण इलाकों के दर्जनों स्थानों पर अहले सुबह से ही महिलाएं सजी-धजी नजर आईं। महिलाओं ने स्नान कर सोलह श्रृंगार किया और वटवृक्ष (बरगद के पेड़) के नीचे विधिवत पूजन किया।

व्रती महिलाओं ने सावित्री और सत्यवान की कथा सुनी और वटवृक्ष की परिक्रमा कर पीले धागे से वृक्ष को बांधा। इस दौरान उन्होंने पति की दीर्घायु, सुख-समृद्धि एवं परिवार की मंगलकामनाओं के लिए प्रार्थना की। पूजा के दौरान मंदिर परिसर और पूजन स्थलों पर भक्तिमय माहौल रहा। कई जगहों पर सामूहिक रूप से भी महिलाओं ने पूजा की।

वट सावित्री व्रत को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। परंपरागत वेशभूषा में सजी महिलाएं सुहाग की सामग्री जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, पायल, आलता आदि से श्रृंगारित होकर पूजन स्थल पहुंचीं। व्रत में निर्जला उपवास रखकर पूरे दिन पूजा करने का विशेष महत्व होता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now