पलामू: झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ के अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता किशोर कुमार पांडेय ने पलामू उपायुक्त से आग्रह किया है कि भीषण गर्मी के कारण सरकारी विद्यालयों /गैर सरकारी विद्यालय के समय सारिणी में बदलाव करने के आवश्यकता है।
श्री पांडेय ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में लू (गर्म हवा) चलने के कारण भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ जाने से राज्य के अंतर्गत आने वाले सरकारी विद्यालय/ गैर सरकारी विद्यालयों के सभी छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे बच्चों को लू लगने से बीमार होने का संकट उत्पन्न हो रहा है। अभिभावकों द्वारा मुझसे संपर्क कर लगातार आग्रह किया जा रहा है कि लू के कारण विद्यालय बंद करने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
अभिभावक संघ वर्ग एक से पांच तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को बंद रखने की एवं वर्ग छ: से दस तक संचालित होने वाली कक्षा को सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के समय सारिणी में बदलाव करने की आग्रह उपायुक्त से करता है। मानवीय संवेदना को देखते हुए पलामू उपायुक्त महोदय से विद्यालय के समय सारणी में परिवर्तन करने की मांग की।