जमशेदपुर: आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान ने विशेष चौकसी बरतने और अपराध पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए जमशेदपुर पुलिस के टाइगर मोबाइल जवानों को हाईटेक कर दिया है। इसी के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले की पुलिस को गुरुवार को बड़ी सौगात मिली। शहर की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग को 70 नई पल्सर बाइक उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें से 33 बाइकों का वितरण आज एसएसपी ने किया। ये बाइक विशेष रूप से टाइगर मोबाइल को सशक्त करने के लिए दी गई हैं।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने कहा कि आने वाले समय में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सक्रियता और चौकसी को और अधिक सघन करने की आवश्यकता है। नई बाइकों के मिलने से पुलिस की गतिशीलता बढ़ेगी और अपराधियों पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाई जा सकेगी।
हर थाना क्षेत्र में तैनात होंगी टाइगर मोबाइल
पुलिस विभाग के अनुसार शहर के प्रत्येक थाना क्षेत्र और भीड़भाड़ वाले इलाकों में इन टाइगर मोबाइल को तैनात किया जाएगा। नई पल्सर बाइक से पुलिस कर्मियों को घटनास्थल पर तेजी से पहुंचने, अपराधियों का पीछा करने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने में बड़ी मदद मिलेगी।अक्सर देखा गया है कि अपराधी मोटरसाइकिल पर अपराध की घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलते हैं। पुलिस की पुरानी गाड़ियों की गति कम होने के कारण उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब स्पीड बाइकों से लैस टाइगर मोबाइल अपराधियों का पीछा कर उन्हें दबोच सकेंगी।
त्योहारों में होगी गहन निगरानी
त्योहारों के दौरान बाजार, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी, स्नैचिंग और लूट जैसी घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ऐसे में पल्सर बाइक से लैस पुलिस कर्मी लगातार गश्त कर पाएंगे और हर गतिविधि पर पैनी नजर रख सकेंगे। एसएसपी ने कहा कि इन बाइकों का उपयोग गहन जांच और ट्रैकिंग के लिए भी किया जाएगा, जिससे अपराधियों पर नकेल कसने में आसानी होगी।
जनता में विश्वास बहाल करने की कोशिश
पिछले दिनों हुई आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे। ऐसे में टाइगर मोबाइल को मजबूत करने की यह पहल जनता में पुलिस पर भरोसा बहाल करने का प्रयास है। तेज रफ्तार और फुर्तीली पल्सर बाइक ट्रैफिक जाम वाले इलाकों में भी पुलिस के लिए कारगर साबित होंगी।70 नई पल्सर बाइकों के आगमन से जमशेदपुर पुलिस की ताकत और रफ्तार दोनों में इजाफा हुआ है। आने वाले त्योहारों में इनका उपयोग सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम साबित होगा। अब अपराधियों के लिए शहर में सुरक्षित पनाह मिलना आसान नहीं होगा, क्योंकि हर गली, हर चौक और हर संवेदनशील क्षेत्र में टाइगर मोबाइल तैनात रहेंगी।