रांची: प्लेटैनियम ऑटोमोबाइल बजाज शोरूम का उद्घाटन कांके रोड में प्रसिद्ध व्यापारी विमल सिंघानिया ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर विमल सिंघानिया ने संचालक कलीम अशरफ को भविष्य की ढेर सारी बधाई दी।
मौके पर बोलते हुए संचालक कलीम अशरफ ने कहा कि हमारे शोरूम में बजाज टू व्हीलर के सारे गाड़ी जैसे पल्सर एनएस 200, पल्सर 220, आरएस 200 ,पल्सर 125 ,प्लैटिना, सीटी 100 समेत सभी गाड़ियां उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पल्सर 125 पर अभी 2000 का डिस्काउंट शोरूम के तरफ से दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि लोन कम एक्सचेंज की भी सुविधा इस रूप शोरूम में उपलब्ध है ।
उन्होंने कहा कि आज दो गाड़ी बिक्री हुआ और चार गाड़ी की बुकिंग की गई ।इस मौके पर अनीश सिंह ,महबूब आलम, नसीम अहमद, रघु टोप्पो, आकाश टोप्पो ,विष्णु महतो, अमित यादव, अरविंद राय, प्रमोद कुमार राय समेत कई लोग मौजूद थे।