जमशेदपुर: होटल रमाडा में ओड़िशा के प्रगतिशील कलाकारों का एक समूह ‘कला प्रदर्शनी एकमराम-2023’ का उद्घाटन कला प्रमोटर श्रीमती शक्ति शर्मा और टाटा परिवार की श्रीमती ईरानी ने जमशेदपुर के होटल रमाडा में किया। इस प्रदर्शनी में ओडिशा के 30 प्रतिभाशाली एवं युवा कलाकारों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, आयोजक ने कहा कि कला प्रेमियों के देखने के लिए प्रदर्शनी अगले 7 तारीख तक खुली रहेगी ꫰
हालांकि, ओडिशा शिल्पीकुल की इस पहल की सफलता की जहां सराहना हो रही है, वहीं कई पेंटिंग आकर्षक कीमतों पर भी बेची जा रही हैं। वरिष्ठ और युवा वर्ग के 30 कलाकारों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ कला का प्रदर्शन किया, जिसने जमशेदपुर के कई कला प्रेमियों को आकर्षित किया।
शो का संचालन सेलिब्रिटी कलाकार मानस रंजन जेना ने किया । यह शो 7 अक्टूबर 2023 को शाम 7 बजे तक देखा जा सकेगा। इस अवसर पर अमरेंदर, आशुतोष, विपिन , चितरंजन, प्रियदर्शनी , किशोर , ममता , प्रदीप सुमन , सुभाष , गजेंद्र , सुभाष , कैलाश , देवकी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।