---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर: शहर में जिज्ञासा कोचिंग सेंटर का उद्घाटन, बच्चों को अच्छी शिक्षा देना कोचिंग का मुख्य उद्देश्य : संचालक

On: June 23, 2024 7:03 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर पंचायत क्षेत्र के अहिपुरवा मोड स्थित साधना पैथोलॉजी पतंजलि आरोग्य केंद्र के मकान में जिज्ञासा इंस्टीट्यूट नामक एक कोचिंग सेंटर रविवार को खोला गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, वरिष्ट समाजसेवी नंदलाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीताकाट कर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कमलेश्वर पांडेय ने कहा कि जिज्ञासा शिक्षण संस्थान खुलने से बच्चों की अच्छी शिक्षा मिलेगी। श्री बंशीधर नगर जैसे छोटे शहर में इस तरह का संस्थान खुलने से गरीब बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

जिज्ञासा इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर के संचालक अंकित कुमार एवं सौरव सिंह ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में बच्चों के बेहतरी शिक्षा के लिए जहाँ ट्यूशन सेंटरों में अलग-अलग विषयों के लिए अभिभावकों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं अब एजुकेशन पॉइंट में एक छत के नीचे बच्चों को सम्पूर्ण विषय की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि अब इस संस्था के खुल जाने से गरीब एवं मेधावी बच्चे आसानी से बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इसका एक शाखा राजधानी रांची के प्रसिद्ध हरिओम टावर में भी खोला गया है। संस्था में वर्ग सातवां से बारहवीं के छात्रों का एक माह का डेमो क्लास भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि गाँव के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना ही कोचिंग के प्रारंभ करने की मुख्य उद्देश्य है।

बताते चले कि इस संस्थान में विश्व में प्रसिद्ध हिंदू विश्वविद्यालय बनारस से उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है। उद्घाटन समारोह से पूर्व राजा पहाड़ी शिव मंदिर के मुख्य पुजारी रामचंद्र पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना कराया गया।

मौके पर राजेश्वर प्रसाद,प्रहलाद कुमार सिंह,नागेंद्र सिंह,युवा समाजसेवी सूरज प्रताप देव,रिशु तिवारी, अभय कुमार शर्मा,अजीत कुमार शर्मा,सूरज जायसवाल,रोहित कुमार,विशाल कुमार,पलक कुमारी,नेहा कुमारी,खुशबू कुमारी,प्रिया रानी,राहुल कुमार,अभिषेक कुमार,रौशन कुमार सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now