गढ़वा:- नावाडीह प्रखंड के अन्नराज नावाडीह मेन रोड़ स्थित सत्यम मेंस पार्लर का उद्घाटन किया गया। पार्लर का उद्घाटन एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व प्रत्याशी गढ़वा जिला प्रभारी डॉक्टर एम एन खान ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि इस क्षेत्र में मेंस पार्लर की अत्यंत आवश्यकता थी। इस पार्लर को खुल जाने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्हें अब पार्लर के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस क्षेत्र के लोगों को पार्लर के अभाव में इधर-उधर भटकना पड़ता था। अब यह समस्या लोगों के लिए दूर हो गई है। इस अवसर पर उदित ठाकुर, कमलेश कुमार, पप्पू ठाकुर, सुरेंद्र यादव, एनुअल अंसारी, शमीम अंसारी, चंदन कुमार, तनवीर, महबूब, अयूब अली, इस्लाम, रफीक, तबारक, शेर मोहम्मद, बबन ठाकुर, अनुज कुमार, आफताब आलम आदि उपस्थित थे।