जमशेदपुर:जी टाउन मैदान बिष्टुपुर में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में सात दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन गायत्री मंत्र के साथ बोधि वृक्ष के गमले में जल समर्पित कर किया गया।
उद्घाटन समारोह में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रवि नंदन कुमार, योगा फिजिक फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणव नाहा, वरिष्ठ योग शिक्षक शिव प्रसाद सिंह, प्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट रविंद्र नाथ चौबे, समाजसेविका संगीता महेश्वरी, महिला योग शिक्षिका चरणजीत कौर, पतंजलि योग समिति के कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा उपस्थित थे। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में योग कक्षा के विस्तार हेतु समय-समय पर सह योग शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता रहा है। जिसके तहत योग, प्राणायाम, आयुर्वेद एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक चिकित्सा, स्वदेशी, धर्म एवं आध्यात्म की शिक्षा दी जाती है। प्रशिक्षण प्राप्त कर योग शिक्षक समाज में नई योग कक्षाओं का विस्तार करते हैं फिर इनको पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में स्वामी रामदेव जी महाराज के सानिध्य में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त होता है। शिविर का समापन मां दुर्गा के भक्ति गीत के साथ हुई।