Australia vs India, 2nd ODI: एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को एक और हार का सामना करना पड़ा। पर्थ में पहला मैच गंवाने के बाद अब एडिलेड में भी भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम कर ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 264 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों और युवा बल्लेबाजों दोनों का अहम योगदान रहा।
रोहित-अय्यर ने संभाली पारी
टॉस एक बार फिर भारत के पक्ष में नहीं गया और ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि विराट कोहली लगातार दूसरे वनडे में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। यह उनके करियर में पहली बार हुआ जब वह लगातार दो वनडे मैचों में शून्य पर आउट हुए।
इसके बाद रोहित शर्मा (73) और श्रेयस अय्यर (61) ने शतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला। अंत में अक्षर पटेल ने 44 रनों की उपयोगी पारी खेली और टीम को 264 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने 4 विकेट झटके, जबकि युवा तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
मैथ्यू शॉर्ट और कोनोली ने संभाली जिम्मेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। मिचेल मार्श 11 रन बनाकर आउट हुए और ट्रेविस हेड 28 रन ही जोड़ पाए। हालांकि मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 74 रन ठोके और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
जब ऐसा लगा कि भारत वापसी कर सकता है, तभी युवा बल्लेबाज कूपर कोनोली ने नाबाद अर्धशतक (52*) जड़ा और मिचेल ओवन ने सिर्फ 23 गेंदों में 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। मैथ्यू रेनशॉ ने भी 30 रन का योगदान दिया।
17 साल बाद एडिलेड में भारत को मात
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 17 साल बाद भारत को वनडे मैच में हराने का कारनामा किया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज अपने नाम कर ली।
अब तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का लक्ष्य होगा कि वह क्लीन स्वीप से खुद को बचा सके।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, मैथ्यू शॉर्ट और कोनोली चमके; कोहली फिर जीरो पर आउट














