IND vs BAN U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) पद्धति के तहत 18 रनों से मात दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसपर काफी विवाद हुआ, टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.3 ओवर में 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय पारी की नींव दो बल्लेबाजों ने मजबूती से रखी। वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज में 67 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें कई आकर्षक चौके-छक्के शामिल रहे। वहीं अभिज्ञान कुंडू ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 112 गेंदों में 80 रन जुटाए और एक छोर संभाले रखा।
भारतीय गेंदबाजों के दबाव और बांग्लादेशी फील्डिंग के चलते मध्यक्रम में भारतीय टीम ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई, लेकिन शुरुआती साझेदारी और इन दो अर्धशतकों की बदौलत भारत 238 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।
बारिश के कारण मैच में दोबारा व्यवधान आया, जिसके बाद बांग्लादेश को संशोधित लक्ष्य दिया गया। DLS पद्धति के तहत बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन बनाने थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से वे रन गति बनाए नहीं रख सके।
भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी की और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। नतीजतन, बांग्लादेश की पूरी टीम 29 ओवर में केवल 146 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 18 रनों से अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। बल्लेबाजी में जहां शीर्ष क्रम ने भरोसा दिलाया है, वहीं गेंदबाजों ने भी दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया अब अगले मुकाबलों में इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।













