---Advertisement---

IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर भारत में पहली वनडे सीरीज जीती, विराट कोहली के शतक पर फिरा पानी

On: January 18, 2026 10:43 PM
---Advertisement---

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक अहम अध्याय जुड़ गया, क्योंकि यह पहला मौका है जब टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई वनडे सीरीज हारी है।


न्यूजीलैंड की पारी


टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और पहले पावरप्ले में टीम सिर्फ 47 रन बना सकी, इस दौरान उसके दो विकेट गिर गए। हालांकि, इसके बाद कीवी बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का संतुलन बनाते हुए पारी को संभाला। दूसरे पावरप्ले में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ एक विकेट गंवाकर 191 रन जोड़े। डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने रन गति को लगातार ऊंचा रखा। अंतिम पावरप्ले में विकेट जरूर गिरे, लेकिन रन बनने का सिलसिला जारी रहा। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 337 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।


डेरिल मिशेल ने शानदार 137 रन की पारी खेली, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 106 रन बनाकर शतक जड़ा। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।


भारत की पारी


338 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, हालांकि पहले पावरप्ले में भारत न्यूजीलैंड से बेहतर स्थिति में था। टीम इंडिया ने शुरुआती 10 ओवरों में 66 रन बनाए लेकिन दो विकेट गंवा दिए।


दूसरे पावरप्ले में रन गति धीमी पड़ गई और 164 रन तक पहुंचते-पहुंचते भारत ने चार विकेट खो दिए। इसके बाद तीसरे पावरप्ले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए और भारत 66 रन के भीतर अपने चार अहम विकेट गंवा बैठा और भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गई।


विराट कोहली ने एक बार फिर जिम्मेदारी निभाते हुए 124 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने 53 रन और हर्षित राणा ने 52 रन का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका।


न्यूजीलैंड की ओर से जैकरी फाउल्क्स और क्रिस्टियन क्लार्क ने तीन-तीन विकेट झटके। जेडन लेनोक्स ने दो विकेट लिए, जबकि काइल जैमीसन को एक सफलता मिली।


ऐतिहासिक जीत


41 रन की इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने न सिर्फ मैच बल्कि पूरी सीरीज अपने नाम की। यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को उसके घरेलू मैदान पर पहली बार किसी वनडे सीरीज में मात दी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में मिली इस जीत को कीवी क्रिकेट के इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

IND vs NZ 1st T20I: भारत ने पहले टी20 में दर्ज की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया; अभिषेक शर्मा ने खेली आतिशी पारी

IND vs BAN U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 18 रन से हराया

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बवाल जारी, बांग्लादेश ने भारतीय मूल के ICC अधिकारी को नहीं दिया वीजा

Watch: BBL में मोहम्मद रिजवान के बाद बाबर आजम की भारी बेइज्जती, स्टीव स्मिथ ने बीच मैदान में यूं बनाया मजाक

IND vs NZ 2nd ODI: डेरिल मिचेल की शतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने सीरीज में की बराबरी, केएल राहुल के शतक पर फिरा पानी

बिग बैश लीग में मोहम्मद रिजवान की घनघोर बेइज्जती, धीमी बल्लेबाजी पर जबरन कराया गया रिटायर्ड आउट; पहली बार हुआ ऐसा