IND vs PAK U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 90 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है।यह रोमांचक मुकाबला दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला गया, जहां बारिश के कारण मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया।
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास ने इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया।
भारत की पारी: शुरुआती झटकों के बाद मजबूत वापसी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर वैभव सूर्यवंशी मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 38 रनों की तेज पारी खेली और टीम को संभालने की कोशिश की।
नंबर तीन पर उतरे आरोन जॉर्ज ने एक छोर संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 88 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। मिडिल ऑर्डर में अभिज्ञान कुंडू ने 22 रनों का योगदान दिया। पारी के अंतिम चरण में कनिष्क चौहान ने अहम भूमिका निभाई। कनिष्क ने 46 रनों की उपयोगी पारी खेली और तीन लंबे छक्के जड़कर भारतीय स्कोर को मजबूती दी। टीम इंडिया 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सैयाम और अब्दुल सुभान ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि निकाब शफीक को दो सफलता मिली।
पाकिस्तान की पारी: भारतीय गेंदबाजों का कहर
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 30 रन के भीतर टीम ने अपने चार अहम विकेट गंवा दिए, जिससे दबाव लगातार बढ़ता चला गया।
कप्तान फरहान यूसुफ 23 रन बनाकर आउट हुए, जबकि उस्मान खान 16 रन ही जोड़ सके। एक छोर पर हुजैफा अहसान ने संघर्ष करते हुए 83 गेंदों में 70 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई ठोस समर्थन नहीं मिल सका।
भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटकते हुए पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पूरी पाकिस्तानी टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई और 90 रनों से मुकाबला हार गई।
गेंदबाज चमके
भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी सटीक लाइन-लेंथ से दबाव बनाए रखा।
खास उपलब्धि
इस जीत के साथ ही भारतीय अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 2020 के बाद वनडे क्रिकेट में पहली जीत दर्ज की, जो टीम के आत्मविश्वास के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
IND vs PAK U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से रौंदा, सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की













