---Advertisement---

IND vs SA 1st Test: कोलकाता टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका 30 रन से जीता

On: November 16, 2025 10:43 PM
---Advertisement---

IND vs SA 1st Test: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 124 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम महज 93 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह घरेलू सरज़मीं पर 125 या उससे कम लक्ष्य का पीछा करने में टीम इंडिया पहली बार नाकाम रही।

हार की सबसे बड़ी वजह- बल्लेबाज़ी का ध्वस्त होना

भारतीय टीम की दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। वॉशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों पर संघर्षपूर्ण 31 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला।

साइमन हार्मर बने मैच के नायक

पूरे मैच में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर का जादू सिर चढ़कर बोला। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट अपने नाम किए और भारतीय बल्लेबाज़ों को पूरी तरह बांधकर रखा।

छोटी लीड भी बनी विनिंग टोटल

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका मात्र 159 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 189 रन बनाए और 30 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी प्रोटियाज सिर्फ 153 रन बना सके, जिसमें टेम्बा बावुमा की नाबाद 55 रन की पारी अहम रही। भारत के सामने 124 रन का आसान लक्ष्य था, लेकिन गेंद घूमने लगी और पूरी टीम 93 पर सिमट गई।

13 साल बाद ईडन गार्डन्स में भारत ढेर

इस हार ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। ईडन गार्डन्स में भारत 13 साल बाद हारा। पिछली बार 2012 में इंग्लैंड ने हराया था। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 15 साल बाद उसकी धरती पर टेस्ट में हराया। इससे पहले 2010 नागपुर टेस्ट में प्रोटियाज ने जीत दर्ज की थी।

WTC पॉइंट्स टेबल पर बड़ा असर

कोलकाता टेस्ट हारते ही टीम इंडिया की WTC में स्थिति कमजोर हुई है। भारत 54.17% अंक प्रतिशत के साथ सीधे चौथे स्थान पर खिसक गया। मौजूदा चक्र में भारत के 8 मैच खेले हैं जिनमें 4 में जीत, 3 हार, 1 मैच ड्रॉ रहा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की यह जीत उन्हें चौथे से सीधे दूसरे स्थान पर ले आई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now